पंजाब बजट: प्रॉपर्टी रजिस्ट्री पर टैक्स घटा, किसानों व युवाओं की बल्ले-बल्ले
पंजाब के बजट में कृषि और रोजगार पर जोर दिया गया है। बजट में राहत घोषणाओं की भरमार है। राज्य में शहरी क्षेत्राें में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर टैक्स तीन फीसदी कम किया है।
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने राज्य का वर्ष 2017-18 का बजट पेश करना शुरू कर दिया है। उन्होंने युवाओं को मुफ्त मोबाइल दिए जाने की घोषण्ा की। इसके लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसका वादा कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में किया था। बजट में कृषि और युवाओं पर जोर दिया गया है। किसानों की कर्ज माफी के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शहरी इलाके में प्रॉपर्टी रजिस्ट्री पर लगने वाले नौ फीसदी टैक्स को घटाकर छह फीसदी कर दिया गया है। पंजाब का कुल बजट 118237.90 रुपये का है। 27500 रुपये के वेज एंड मील को हटाकर यह 90737.90 करोड़ रुपये का है।
शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर टैक्स नौ फीसदी से छह फीसदी हुआ
वित्त मंत्री ने राज्य में प्रॉपर्टी क्षेत्र में तेजी लाने के लिए भी बड़ा एलान किया। उन्होंने राज्य के शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर लगने वाला टैक्स अाधा करने का एलान किया। उन्होंने प्रॉपर्टी रजिस्ट्री पर टैक्स दर नौ फीसदी से घटाकर छह फीसदी करने का प्रावधान करने की घोषणा की।
पंजाब विधानसभा में बजट पेश करते वित्तमंत्री मनप्रीत बादल।
युवाओं का मिलेंगे मुफ्त मोबाइल
वित्तमंत्री ने युवाआें को मुफ्त में मोबाइल फोन दिए जाने की भी बजट में घोषणा की। उन्हाेंने इसके लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की घोषणा की।
किसानों की कर्ज माफी के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान,कर्ज टेकओवर करेगी सरकार
वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने राज्य के किसानाें की कर्जमाफी के लिए बजट में 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। किसानों की कर्ज माफी का सोमवार को एलान किया था। वित्तमंत्री ने कहा कि किसानों का कर्ज पंजाब सरकार अपने ऊपर लेगी और इसे टेकओवर करेगी। इसके साथ ही उन्होंने फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा देने के लिए फंड को 8000 करोड़ से बढ़ा कर 12000 करोड़ रुपये करने का एलान किया।
यह भी पढ़ें: कर्ज माफी से सवा 10 लाख किसानों काे लाभ, सीएम ने की घोषणाओं की बौछार
कृषि के लिए आबंटन राशि में 65.77 फीसदी बढ़ी
वित्तमंत्री ने बजट में कृषि के लिए 65.77 फीसदी राशि बढाई। उन्होेंने 10580.99 करोड़ रुपये बजट रखा। पिछले साल 6383.01 करोड़ रुपये का बजट था। इसी वर्ष मार्च में सत्ता संभालने वाली कैप्टन अमरिंदर सिंंह सरकार को यह पहला पूर्ण बजट है। इससे पहले सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश किया था। वित्तमंत्री ने कहा कि पंजाब की वित्तीय हालत काफी गंभीर है। राज्य पर दो लाख सात हजार 726 करोड़ रुपये का कर्ज है।
देखें तस्वीरें: मनप्रीत बादल ने पंजाब विधानसभा में पेश किया बजट
शहीद भगत सिंह रोजगार सिमरन योजना
वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने शहीद भगत सिंह रोजगार सिमरन योजना शुरू करने की घोषणा की। इाके साथ ही अपनी गड्डी अपना रोजगार के तहत पांच साल में तीन लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया। अपनी गड्डी, ग्रीन ट्रेक्टर और यारी एंटरप्राइजेज के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान कर प्रस्ताव किया।
विधानसभा में बजट सत्र में भाग लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू।
स्कूलों की हालत सुधारने पर जोर
वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकारी स्कूलों की दशा भी सुधारी जाएगी। इसके लिउ मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी अौर हालत को सुधारा जाएगा। उन्होंने स्कूलों में फर्नीचर के लिए 21 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें: चार दिन का इंतजार फिर परोसी जा सकेगी पंजाब में हाईवे पर शराब
स्वास्थ्य के लिए बजट राश्ाि बढ़ी, हेल्थ एंड वेल्थ क्लिनिक खुलेंगी
वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने स्वास्थ्य के लिए बजट राशि बढ़ाकर 1358 करोड़ रुपये कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में 200 हेल्थ एंड वेल्थ क्लिनिक खोली जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने शौचालय निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये का भी बजट में प्रावधान किया है।
देखें तस्वीरें: मनप्रीत बादल ने पंजाब के बजट में सभी का रखा ख्याल
पराली जलाने से रोकने वाली पंचायतों काे मिलेंगे 20 करोड़
वित्त मंत्री ने एलान किया कि पराली जलाने से राेकने वाली पंचायतों काे 20 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिया जाएगा। जो पंंचायतें पराली को 15 दिन के भीतर खेत में ही गलाने के लिए कदम उठाएंगी उनको पांच करोड़ रुपये देने का बजट में प्रावधान किया गया है। स्वतंत्रता सैनानियों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी।
बजट पेश करने के दाैरान शिअद ने हंगामा किया। सदन के बाहर नारेबाजी करते शिअद विधायक।
आटा दाल स्कीम का विस्तार, चीनी और चायपत्ती भी मिलेगी
वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने राज्य में आटा दाल स्कीम का विस्तार करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब इस स्कीम के तहत चीनी और चायपत्ती भी मिलेगी। उन्होंने इसके लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया है।
यह भी पढ़ेें: पंजाब में पांच एकड़ तक के किसानों का दो लाख का फसली कर्जा माफ
अकाली दल का हंगामा, बजट की प्रति फाड़ी
अकाली दल ने बजट पेश किए जाने के दौरान हंगामा किया। अकाली विधायकों ने बजट की प्रति भी फाड़ी। अकाली दल के विधायकों का कहना था कि सरकार किसानों का पूरा कर्ज माफ करे। किसानों की कर्जमाफी पर सरकार छलावा कर रही है।
बजट पेश किए जाने के दौरान सदन से वाकआउट कर बाहर आए आप के विधायक।
आप विधायकों ने सदन से किया वाकआउट
आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भी बजट पेश किए जाने के दौरान हंगामा किया। वे भी किसानों की कर्जमाफी के एलान को नाकाफी बता रहे थे अौर पूरा कर्ज माफ किए जाने की मांग कर रहे थे। आप विधायक नारेबाजी करने हुए सदन से वाक्आउट कद गए। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने शून्यकाल की मांग की। स्पीकर ने कहा कि बजट वाले दिन शून्य काल नहींं होता है। इस पर आप विधायक नारेबाजी करने लगे और सदन से वाकआउट किया।
बजट पेश करने के बाद पत्रकारों से बात करते वित्तमंत्री मनप्रीत बादल।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बजट सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। पंजाब की आर्थिक हालत को फिर से पटरी पर लाना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा, हमने चुनाव घोषणा पत्र में जो वादे किए थे बजट में इनका ध्यान रखा है। सरकार किसानों कोे बदहाली आैर कर्ज के उबारने को कृतसंकल्प है।
-------
पैसा कहां से आएगा और कहा जाएगा
रुपये कहां से आएगा
केंद्र से मिलने वाली ग्रांट : 6678 करोड़ रुपये
केंद्रीय टैक्स में हिस्सा : 10650.64 कराेड़ रुपये
गैर टैक्स हिस्सा : 3224.95 रुपये
सार्वजनिक ऋण के तरीके और साधनों को छोड़कर ऋण : 17855 करोड़ रुपये
राज्य के अपने टैक्स से आय : 39526.28 रुपये
-------------
कहां होगा खर्च
तनख्वाह व भत्ते : 20872.3 करोड़ रुपये
कर्ज के ब्याज का भुगतान : 14910.49 करोड़ रुपये
सार्वजनिक ऋण छोड़ कर सरकारी ऋण की अदायगियां : 7485.96 करोड़ रुपये
पूंजीगत खर्चा : 6157.08 करोड़ रुपये।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।