पंजाब में औद्योगिक विकास को लगेंगे पंख, 26 क्षेत्रों में उद्योग सलाहकारों की होगी नियुक्ति; जानिए क्या है AAP सरकार का प्लान
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास (Industrial Development in Punjab) के लिए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने राज्य में औद्योगिक विकास और व्यवसाय विकास को बढ़ावा देने के लिए 26 क्षेत्रों के लिए औद्योगिक सलाहकार आयोग (Industrial consultant Department) की आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आयोग बनने के बाद औद्योगिक क्षेत्रों के लिए सलाहकारों की नियुक्तियां की जाएगी।

ऑनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास (Industrial Development in Punjab) के लिए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने राज्य में औद्योगिक विकास और व्यवसाय विकास को बढ़ावा देने के लिए 26 क्षेत्रों के लिए औद्योगिक सलाहकार आयोग (Industrial consultant Department) की आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
26 क्षेत्रों में उद्योग सलाहकारों की होगी नियुक्तियां
इसके तहत उद्योग सलाहकार आयोग बनाया जाएगा। जिसमें से 26 क्षेत्रों में उद्योग सलाहकारों की नियु्क्तियां की जाएगी। प्रत्येक आयोग का नेतृत्व उनके संबंधित क्षेत्रों के एक प्रसिद्ध व्यक्ति द्वारा किया जाएगा और उनका पद कैबिनेट मंत्री के बराबर होगा।
Industrial Revolution in Punjab 🏭
— AAP Punjab (@AAPPunjab) October 25, 2023
Promoting holistic industrial growth & business development in Punjab, @BhagwantMann Govt issues official notification of the Industrial Advisory Commission for 26 sectors
Each Commission to be headed by a renowned person from their… pic.twitter.com/H9i9h4QG98
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।