Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली से पहले एक्शन में मान सरकार, 2 IPS और 14 PPS अधिकारियों के किए तबादले; देखें पूरी लिस्ट

    पंजाब सरकार (Punjab Transfers) ने 2 आईपीएस (IPS Transfers) और 14 पीपीएस (PPS Transfers) अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईपीएस अधिकारी दयामा हरीश कुमार समेत सात पीपीएस अधिकारियों को विजिलेंस ब्यूरो पंजाब में लगाया गया है। आईपीएस अरविंद मीना को एसपी हेडक्वार्टर रूपनगर लगाया गया है। विजिलेंस ब्यूरो में हरप्रीत सिंह लखबीर सिंह मंजीत सिंह हरप्रीत सिंह मंडेर स्वरनदीप सिंह राजपाल सिंह और रुपिंदर कौर सरां को लगाया गया है।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 10 Mar 2025 08:42 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब सरकार ने 2 आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार (Punjab Transfers) ने 2 आईपीएस (Punjab IPS Transfers) व 14 पीपीएस अधिकारियों (Punjab PPS Transfers) के तबादले कर लिए हैं। आईपीएस अधिकारियों में दयामा हरीश कुमार समेत सात पीपीएस अधिकारियों को विजिलेंस ब्यूरो, पंजाब में लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजिलेंस ब्यूरो में हरप्रीत सिंह समेत ये अधिकारी

    आईपीएस अरविंद मीना को एसपी हेडक्वार्टर रूपनगर लगाया गया है। विजिलेंस ब्यूरो में हरप्रीत सिंह, लखबीर सिंह, मंजीत सिंह, हरप्रीत सिंह मंडेर, स्वरनदीप सिंह, राजपाल सिंह और रुपिंदर कौर सरां को लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस में बड़े स्तर पर तबादले की तैयारी! 20 अप्रैल तक मांगे गए नाम, कटऑफ डेट भी फाइनल

    अन्य पीपीएस में रुपिंदर सिंह को डीसीपी शहरी, लुधियाना, जसकिरनजीत सिंह को कमांडेंट 7वीं आईआरबी कपूरथला, गुरसेवक सिंह को एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर, राजेश्वर सिंह को एआईजी एआरपी एवं एसडीआरएफ जालंधर, रविंदर पाल सिंह को डीसीपी जांच अमृतसर, दलजीत सिंह को एआईजी अरमामेंट चंडीगढ़, हरपाल सिंह को असिस्टेंट कमांडेंट 4वीं आईआरबी शाहपुरकंडी, पठानकोट लगाया गया है।

    इससे पहले तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के हुए थे तबादले

    बता दें कि इससे पहले पंजाब में भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) तहसीलदारों की मनमानी और आदेश न मानने को लेकर अफसरों के खिलाफ फिर कार्रवाई की थी। भगवंत मान सरकार हाल ही में ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले किए थे। यह तबादला बड़े पैमाने पर हुआ था। सूची के अनुसार लिस्ट में 177 नाम नायब तहसीलदार जबकि, 58 नाम तहसीलदारों के तबादले किए गए थे।

    इन तहसीलदारों के किए गए थे तबादले

    हाल ही में पंजाब सरकार के द्वारा किए गए तहसीलदारों के तबादले मेमें हरकर्म सिंह, जगसर सिंह मिट्टल, रजविंदर कौर, मनजीत सिंह, अमरजीत सिंह, राकेश कुमार गर्ग, परमजीत सिंह बराड़, तनवीर कौर, रितु गुप्ता, विकास शर्मा, जिंसू बंसल, विशाल वर्मा, सुखबीर कौर, जगतर सिंह, हरमिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, मनवीर सिंह ढिल्लों, गुरप्रीत, प्रदीप कुमार सहित 58 नाम शामिल था

    बता दें कि लिस्ट में हरसिमरन सिंह, कुलदीप सिंह, मनिंदर सिंह, सुखजिंदर टिवाना, संदीप कुमार, अमृतबर सिंह, पुनित बंसल, रमनदीप कौर, सर्वेश रंजन, परवीन कुमरा चिब्बर, गुरिंदर कौर, मनमोहन सिंह सुमित सिंह ढिल्लों, नवप्रीत सिंह सेरगिल, जसविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, अर्जन सिंह ग्रेवाल, रोबिनजीत सिंह ग्रेवाल, करणदीप सिंह भुल्लर का नाम भी शामिल था।

    यह भी पढ़ें- Bihar Police: बिहार में 2 IPS समेत 108 पुलिस अफसरों का तबादला, आलोक सिंह होंगे पटना ट्रैफिक के नए ASP; यहां देखें लिस्ट