Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल, 91 IAS और PPS अधिकारियों के हुए तबादले; यहां देखें लिस्‍ट

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 05:59 PM (IST)

    Republic Day 2024 गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर पंजाब पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल किया गया है। सरकार की ओर से 91 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए है। इन में 32 आइपीएस और 59 पीपीएस अधिकारी है। जानकारी के मुताबिक आइपीएस अधिकारी आरएन ढोके से इंफोर्समेंट डायरेक्टर का चार्ज वापस ले लिया गया है अब वह स्पेशल डीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी का काम देखेगें।

    Hero Image
    पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल, 91 आइपीएस पीपीएस अधिकारियों के तबादले (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल किया गया है। सरकार की ओर से 91 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए है। इनमें 32 आइपीएस और 59 पीपीएस अधिकारी है। जानकारी के मुताबिक आइपीएस अधिकारी आरएन ढोके से इंफोर्समेंट डायरेक्टर का चार्ज वापस ले लिया गया है अब वह स्पेशल डीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी का काम देखेगें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्‍हें मिला क्राइम विजिलेंस ब्यूरो का चार्ज

    मनदीप सिंह डीआईजी आईआरबी पटियाला, जेएल एलनचेजिइन डीआईजी काउंटर इंटेलिजेंस मोहाली, अलका मीणा डीआईजी प्रसोनल, सौमया मिश्रा एसएसपी फिरोजपुर, हरमनदीप सिंह हंस ज्वाइंट डायरेक्टर क्राइम विजिलेंस ब्यूरो का चार्ज दिया गया है।

    एसपी काउंटर इंटेलिजेंस का चार्ज

    वहीं डॉ. प्रज्ञा जैन को एडीसीपी अमृतसर, तुषार गुप्ता को एसपी हेडक्वार्टर मोहाली, अभिमन्यु राणा एडीसीपी 4 लुधियाना, मनिंदर सिंह एडीसी टू गर्वनर पंजाब, ज्योति यादव एसपी इंवेस्टिगेशन मोहाली व अतिरिक्त तौर पर एसपी काउंटर इंटेलिजेंस का चार्ज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा कदम, अब आंगनवाड़ी केंद्रों में भी मिलेगा पौष्टिक भोजन, CM ने जारी की करोड़ों की राशि

    मेहताब सिंह को एडीसीपी लुधियाना, दर्पण आहलुवालिया एडीसीपी अमृतसर, जसरुप कौर बाठ एसपी इंवेस्टिगेशन जांलधर ग्रामीण, आदित्या एस वारियर एडीसीपी इंवेस्टिगेशन जांलधर, अमनदीप सिंह बराड़ एडीसीपी इंवेस्टिगेशन लुधियाना, योगेश कुमार एसपी इंवेस्टिगेशन पटियाला लगाया है।

    पीपीएस

    -गगन अजीत एसएसपी सड़क सुरक्षा फोर्स अतिरिक्त सेकेंड कमांडो बटालियन बहादुरगढ़

    -रूपिंदर सिंह एसएसपी ईओडब्लयू विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना

    -गुरसेवक सिंह एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर

    -रणबीर सिंह पांचवीं कमांडो बटालियन बठिंडा

    -गुरमीत सिंह सेकेंड आइआरबी लडाकोठी संगरुर

    -राजकुमार कमांडेंट कम डिप्टी डायरेक्टर एमआरएस पीपीए फिल्लौर

    -गुरतेज इंद्र कमांडेंट सातवीं बटालियन पीएपी जांलधर

    -बहादुर सिंह कमांडेंट चौथी आइआरबी शाहपुरी कंडी

    -सूबा सिंह कमांडेंट 27 वीं बटालियन पीएपी जांलधर

    -आलम विजय सिंह डीसीपी ला एंड आर्डर अमृतसर

    -जतिंदर सिंह एआईजी क्राइम

    -हरविंदर सिंह विर्क जोनल एआइजी सीआइडी पटियाला

    -गुरप्रीत सिंह एआइजी बीओआइ चंडीगढ़

    -अवनीत कौर जोनल एआइजी सीआइडी बठिंडा

    -भूपिंदर सिंह जोनल एआइजी सीआइडी लुधियाना

    -परमबीर सिंह परमार एआइजी प्रसोनल थर्ड सीपीओ चंडीगढ़

    -रमिंदर सिंह कमांडेंट पहली आइआरबी पटियाला

    -हरबीर सिंह एसपी सिटी मोहाली

    -आकाशदीप सिंह एसपी एसटीएफ रोपड़

    -हरपाल सिंह एडीसीपी स्पेशल ब्रांच अमृतसर

    -अमनदीप कौर एडीसीपी हेडक्वार्टर लुधियाना

    -रुपिंदर कौर भट्टी एसपी फगवाड़ा

    -गुरप्रीत सिंह स्पेशल एसपी बीओआइ एंड ट्रैफिक

    यह भी पढ़ें: पंजाब के 10.77 लाख लाभार्थियों को फिर मिलेगा राशन, पूर्व सैनिकों की विधवाओं के लिए CM भगवंत मान ने लिया ये खास फैसला