Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा कदम, अब आंगनवाड़ी केंद्रों में भी मिलेगा पौष्टिक भोजन, CM ने जारी की करोड़ों की राशि

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 05:21 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों की ओर से सप्लाई किए जाने वाले पौष्टिक भोजन के लिए सरकार ने 33.65 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास मंत्री डा बलजीत कौर ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों को मुहैया की जा रही वस्तुओं की सप्लाई मार्कफैड की ओर से की जा रही है।

    Hero Image
    अब आंगनवाड़ी केंद्रों में भी मिलेगा पौष्टिक भोजन (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आंगनवाड़ी केंद्रों की ओर से सप्लाई किए जाने वाले पौष्टिक भोजन के लिए सरकार ने 33.65 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा बलजीत कौर ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों को मुहैया की जा रही वस्तुओं की सप्लाई मार्कफैड की ओर से की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्कफैड की तरफ से की जा रही सप्‍लाई

    सप्लीमेंटरी न्यूट्रीशन प्रोग्राम योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष के दौरान मार्कफैड की ओर से की जा रही सप्लाई का अब तक का भुगतान कर दिया गया है। इसी दौरान उन्होंने संबंधित जिला प्रोग्राम अफसरों को फंडों का इस्तेमाल सरकारी नियमों के अनुसार करने के लिए हिदायत की है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने लहराया साहस और शौर्य का परचम, गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए जाएगें 25 अधिकारी; 8 को मिलेगा वीरता पुरुस्कार

    किस जिले में कितनी जारी हुई राशि

    बलजीत कौर ने बताया कि अमृतसर जिले को 4.17 करोड़, बरनाला को 65.94 लाख, बठिंडा को 2.28 करोड़, फरीदकोट को 40.22 लाख, फाजिल्का को 4.35 करोड़ और 5.99 लाख (कुकिंग कोस्ट), फिरोजपुर को 4 करोड़ और 4.69 लाख ( कुकिंग कोस्ट), गुरदासपुर को 1.56 करोड़, होशियारपुर को 5 करोड़, जालंधर को 2.51 करोड़, लुधियाना को 97.48 लाख, मानसा को 97.33 लाख, मोगा को 50 लाख, रोपड़ को 92 लाख, संगरूर को 3.07 करोड़, कपूरथला को 2.14 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: पंजाब के 10.77 लाख लाभार्थियों को फिर मिलेगा राशन, पूर्व सैनिकों की विधवाओं के लिए CM भगवंत मान ने लिया ये खास फैसला