Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीरकपुर ज्वेलरी शॉप लूट कांड सात आरोपी गिरफ्तार, बरामद हुए हथियार और गहने

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 03:45 PM (IST)

    पंजाब के जीरकपुर में हुई एक बड़ी लूट की घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में से कुछ हरियाणा के सिरसा और फतेहाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल दो बाइक और चांदी के गहने बरामद किए हैं। मुख्य आरोपितों में से तीन एक निजी कंपनी में डिलीवरी बाय का काम करते हैं।

    Hero Image
    जीरकपुर ज्वेलरी शॉप लूट कांड सात आरोपी गिरफ्तार (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मोहाली। शिवा एन्क्लेव रोड पर स्थित ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    आरोपितों की पहचान जालंधर निवासी परमवीर सिंह, हरियाणा के सिरसा के शमशेर सिंह, अमृतसर के करनवीर, मोहाली के गगनदीप सिंह, यूपी के लखीमपुर के रहने वाले जसमनजीत सिंह, हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले रिशभ और बरनाला गुरमनदीप सिंह के तौर पर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपितों से एक .32 बार की पिस्टल, दो बाइक और चांदी के गहने बरामद किए। आरोपितों में से परमवीर सिंह, शमशेर सिंह, गगनदीप सिंह और करणवीर सिंह इस घटना को अंजाम देने के लिए मौके पर पहुंचे थे। बाकी तीन इनकी मदद कर रहे थे। मुख्य आरोपितों में से तीन एक निजी कंपनी में डिलीवरी बाय का काम करते हैं।

    नशे के साथ पकड़े गए दो दोषियों को 10 साल की सजा

    उधर, रोहतक में तीन साल पहले प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ पकड़े गए दो दोषियों राकेश और सोनू को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेंद्र सिंह की अदालत ने दस-दस साल की सजा सुनाई है। शुक्रवार को सजा सुनाते हुए अदालत ने दोषियों पर एक - एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    यह भी पढ़ें- कपूरथला के सैनिक स्कूल में करंट लगने से दो श्रमिकों की मौत, 7 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया