Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लारेंस का भाई अनमोल अमेरिका में डिटेन, जमानत के लिए पैसा चाहिए, इसलिए कलाकारों से मांगी जा रही रंगदारी

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 04:21 PM (IST)

    गैंग्सटर लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में डिटेन है। उसकी जमानत के लिए बड़ी मात्रा में पैसा चाहिए। इसलिए पंजाबी कलाकारों से रंगदारी मांगी जा रही है और घर या दफ्तर के बाहर गोलियां चलवाकर डराया जा रहा है। पैसों की वसूली के लिए ही कनाडा के सरे शहर में कामेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर लगातार गोलियां चलाई जा रही हैं।

    Hero Image
    गैंग्सटर लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में डिटेन है।

    रोहित कुमार, चंडीगढ़। गैंग्सटर लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में डिटेन है। उसकी जमानत के लिए बड़ी मात्रा में पैसा चाहिए। इसलिए पंजाबी कलाकारों से रंगदारी मांगी जा रही है और घर या दफ्तर के बाहर गोलियां चलवाकर डराया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लारेंस गैंग का खौफ इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लगातार बढ़ रहा है। पैसों की वसूली के लिए ही कनाडा के सरे शहर में कामेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर लगातार गोलियां चलाई जा रही हैं। कपिल के अलावा कनाडा में बसे पंजाबी कलाकारों को भी गोलियां चलाकर धमकाया जा रहा है।

    हर बार गोलियां चलाने के बाद लारेंस गैंग की ओर से कहा गया है कि यह गोलियां इसलिए चलाई गई यह लोग सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन असल में इन कलाकारों व गायकों से रंगदारी मांगी जा रही है।

    पैसा इकट्ठा करने की जिम्मेदारी गुर्गे हरी को सौंपी

    अमेरिकी जेल में बंद अनमोल मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या व अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी मामले में वांछित है। उसे अमेरिकी पुलिस ने पकड़ा था। अब पैसा इकट्ठा करने की जिम्मेदारी लारेंस ने अपने गुर्गे हरी बाक्सर को सौंपी है इसलिए वह सक्रिय हो गया है।

    2022 से फरार है हरी बाक्सर

    हरी बाक्सर का दस्तावेजी नाम हरीचंद्र उर्फ हरचंद हरी बाक्सर है। वह मूल रूप से राजस्थान के कोटपुतली जिले के बहरोड़ तहसील के छतरपुरा गांव का रहने वाला है। इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बाक्सर 2022 से फरार है। पुलिस के पास उसके कनाडा में होने का इनपुट है।

    लारेंस के भाई की जमानत के लिए हरी बाक्सर अलग-अलग राज्यों में अपने आडियो मैसेज भेज रहा है। राजस्थान में ऐसे कई आडियो मैसेज वायरल हुए हैं, जिसे लेकर राजस्थान पुलिस ने दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ इनपुट भी साझा किया है।