Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली में लॉरेंस गैंग के मोस्ट वांटेड दो गुर्गे गिरफ्तार, पंजाब में बड़ी साजिश के लिए नेपाल से लौटे थे अपराधी

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:03 AM (IST)

    पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो मोस्ट-वांटेड अपराधियों को पटियाला-अंबाला हाईवे से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या के बाद नेपाल भाग गए थे और विदेश में बैठे सरगनाओं के निर्देश पर पंजाब में अपराध करने लौटे थे। आरोपियों के खिलाफ पंजाब दिल्ली राजस्थान और गुजरात में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    मोहाली से लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के दो अपराधी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    वेद शर्मा, मोहाली। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पटियाला-अंबाला हाईवे पर गांव शंभू के पास लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो मोस्ट-वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया।

    पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपित एक हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल फरार हो गए थे। विदेश में बैठे गिरोह सरगनाओं के निर्देश पर वह पंजाब में एक सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने के इरादे से वापस लौटे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपितों का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा है और उनके खिलाफ पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत 15 से अधिक गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज हैं। वह हाल ही में फाजिल्का में भारत रतन उर्फ विक्की की हत्या के मामले में भी वांछित थे।

    आरोपियों से हथियार बरामद

    गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए। इस संबंध में थाना स्टेट क्राइम, मोहाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह राज्य में संगठित अपराध नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।