Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KLF व ISUF प्रमुख आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तानी में हुई मौत, लुधियाना में कोर्ट ब्लास्ट में आया था नाम

    By Rohit KumarEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 02:31 PM (IST)

    भारत के मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी और जरनैल सिंह भिंडरांवाले के भतीजे लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में बीते 2 दिसंबर को मौत हो गई है और रोडे पिछले लंबे समय से पाकिस्तान में रह रहा था। रोडे की मौत की पुष्टी अकाल तख्त पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने की। केंद्र सरकार ने यूएपीए के तहत रोडे को आतंकी घोषित किया था।

    Hero Image
    आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तानी में हुई मौत (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Lakhbir Singh Rode Death In Pakistan: भारत के मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी और जरनैल सिंह भिंडरांवाले के भतीजे लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत हो गई है। रोडे पिछले लंबे समय से पाकिस्तान में रह रहा था। अकाल तख्त पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने लखबीर सिंह रोडे की मौत की पुष्टि की है। रोडे की मौत बीते 2 दिसंबर को हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि लखबीर सिंह रोडे प्रतिबंधित संगठन खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स (KLF) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का प्रमुख था। केंद्र ने यूएपीए के तहत उसे आतंकी घोषित किया था। इसके बाद वह पाकिस्तान भाग गया था और बीते दिनों राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने रोडे की 43 कनाल जमीन सील की थी।

    लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में रोडे का नाम आया सामने

    बता दें कि लुधियाना में कोर्ट में हुए ब्लास्ट में भी आतंकी लखबीर सिंह रोडे का नाम सामने आया था। पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आइएसआइ की मदद से लखबीर सिंह रोडे पंजाब में स्लीपर सेल तैयार कर रहा था। सीमा पार से हथियार भारत में भेजने में भी रोडे शामिल था।

    रोडे की ओर से सीमा पार से ग्रेनेड और टिफिन बम भेजे गए थे। रोडे आतंकी हरविंदर रिंदा के टच में था।बीते दिनों सुरक्षा एजेंसियों की ओर से खुलासा किया गया था कि पंजाब में स्लीपर सैल तैयार करने का काम रोडे की ओर से किया जा रहा है।

    ये भी पढे़ं- खुशी! पाकिस्तान की बेटी 'जावरिया खानम' बहू बनने के लिए पहुंची भारत, जनवरी के पहले सप्ताह में करेंगी शादी

    एजेंसियों ने किया ये खुलासा

    एजेंसियों ने खुलासा किया था कि कुछ स्लीपर सेल ऐसे है, जो अभी तक सक्रिय नहीं हुए है। एजेंसियां ने यह भी खुलासा किया था कि रोडे देश में भीड़ भाड़ वाले एरिया में ब्लास्ट की साजिश रच रहा था। कुछ स्लीपर सेल ऐसे है जिन को खालिस्तान जिंदाबाद लिखने व पोस्टर चिपकाने का काम सौंपा गया है।

    त्यौहारों के सीजन में पंजाब पुलिस की ओर से कई आतंकी मेड्यूल पकड़े गए थे जोकि राज्य में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस की ओर से लगातार स्लीपर सेलों पर शिकंंजा कसा जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआणा ने शुरू की भूख हड़ताल, जेल अथॉरिटी ने खाने के लिए किया आग्रह