Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान आंदोलनः आज भी बाधित रहेगा चंडीगढ़-अंबाला के बीच रेल यातायात, लोग हो रहे परेशान

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2020 11:47 AM (IST)

    किसान आंदोलन के चलते शनिवार को भी चंडीगढ़ -अंबाला रेलमार्ग बाधित रहेगा। फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के अलावा कालका-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस भी रद रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 02058 ऊना हिमाचल-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस अंबाला व दिल्ली के बीच चलाई जाएगी।

    किसान आंदोलन के कारण आज बाधित रहेगा चंडीगढ़-अंबाला के बीच रेल यातायात।

    चंडीगढ़, जेएनएन। किसान आंदोलन के चलते शनिवार को भी चंडीगढ़ -अंबाला रेलमार्ग बाधित रहेगा। अंबाला मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुमीर शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में 22 नवंबर को सभी ट्रेनें रद्द किए जाने की जानकारी हैं। फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के अलावा कालका-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस भी रद रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 02058 ऊना हिमाचल-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस अंबाला व दिल्ली के बीच चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेन अंबाला व ऊना के बीच रद रहेगी। रेल सुविधा बंद होने के कारण लोगों को कापी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि कृषि सुधार कानूनों के विरोध के चलते किसान रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं। किसानों के धरने के चलते रेलवे को रोजाना करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। रेलवे की दलील है कि जब तक रेल ट्रैक खाली नहीं होगा, यात्री सुरक्षा के मद्देनजर रेल यातायात बहाल नहीं किया जाएगा।

    यह ट्रेनें रहेंगी रद

    -02231/02232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

    -04923/04924 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

    -03255/03256 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र स्पेशल ट्रेन

    लालडू रेलवे स्टेशन पर धरना दे रहे हैं किसान

    चंडीगढ़ -अंबाला रेलवे ट्रैक पर लालडू रेलवे स्टेशन के नजदीक किसान ने 29 सितंबर से धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। जिस वजह से यह रूट पूरी तरह से बाधित है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी से पहले चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और कालका रेलवे स्टेशन से रोजाना 50 से 60 ट्रेनों का संचालन होता था। रेल यातायात बंद होने से ट्राईसिटी के लाखों लोगों को परेशानी हो रही है।