Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों को मिलेगी 25 हजार तक की मदद

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 13 Mar 2018 08:20 PM (IST)

    चंडीगढ़ प्रशासन कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी कर लौटने वाले 10 तीर्थयात्रियों को वित्तीय मदद प्रदान करेगा।

    Hero Image
    कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों को मिलेगी 25 हजार तक की मदद

    चंडीगढ़ [बलवान करिवाल]। कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की वित्तीय सहायता के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कीम शुरू कर दी है। प्रशासक की मंजूरी के बाद पर्यटन विभाग ने इस स्कीम को लांच किया। स्कीम के तहत कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी कर लौटने वाले 10 तीर्थयात्रियों को वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई 2018 के बाद यात्रा पूरी करने वालों को इसका लाभ मिलेगा। स्कीम के माध्यम से तीर्थयात्री को 25 हजार या यात्रा के पूरे खर्च का 50 प्रतिशत में से जो कम होगा वह प्रदान किया जाएगा। वित्तीय लाभ के लिए पर्यटन विभाग को आवेदन करना होगा। पर्यटन निदेशक 15 दिनों के भीतर पर्यटन सचिव से इस पर अप्रूवल लेंगे।  सचिव की मंजूरी मिलते ही वित्तीय सहायता के लिए डिमांड ड्राफ्ट जारी कर दिया जाएगा।

    विदेश मंत्रालय से यात्रा पूरी करने का सर्टिफिकेट लेना जरूरी

    स्कीम का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इसमें तीर्थयात्री का चंडीगढ़ का निवासी होना जरूरी है। विदेश मंत्रालय के तहत यात्रा पूरी होनी चाहिए। चंडीगढ़ का डोमिसाइल, विदेश मंत्रालय द्वारा जारी कंपलीशन सर्टिफिकेशन, वीजा और पासपोर्ट, यह भी घोषित करना होगा कि उसने हाल ही में किसी वित्तीय सहायता के लिए आवेदन नहीं किया है और भविष्य में भी क्लेम नहीं करेगा। यह दस्तावेज स्वयं सत्यापित प्रस्तुत करने होंगे।

    चंडीगढ़ से सैकड़ों श्रद्धालु हर साल अमरनाथ यात्रा पर जाते है। कई संगठन तो अमरनाथ पहुंचकर भंडारे तक लगाते है। हालांकि यह सभी अपने निजी खर्च पर अमरनाथ पहुंचते हैं। अमरनाथ की तरह इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने के लिए भी लोग अभी से तैयारी कर रहे हैं। अमरनाथ यात्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि वह हर साल अमरनाथ धाम जाते हैं, लेकिन इस बार वह और उनके कई साथी कैलाश मानसरोवर जाने की तैयारी में हैं। भारत सरकार ने रास्ते को छोटा कर यात्रा को सुगम बनाया है। उम्मीद है इस बार उन्हें कैलाश मानसरोवर जाने का मौका मिलेगा।

    यह भी पढ़ेंः पूरण चंद वडाली हुए गमगीन- कहा, प्यारे के बिना अधूरा हो गया, वो मेरा कंठहार था