Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल में चोरी, लड़की के नाम पर मांगी कमरे की चाबी; लाखों के गहने लेकर फरार

    शिकायतकर्ता स्वाति चटर्जी ने बताया कि वह परिवार के साथ गुरुग्राम में रहती है। 21 मई को उनके बेटे की चंडीगढ़ में शादी थी। सेक्टर-15 में रहने वाले कारोबारी राजीव बहल की बेटी के साथ बेटे की शादी के लिए 19 मई को परिवार के साथ चंडीगढ़ पहुंच गई थी।

    By DeepikaEdited By: Updated: Mon, 23 May 2022 10:57 AM (IST)
    Hero Image
    चंडीगढ़ के होटल माउंट व्यू में चोरी होने का मामला। (सांकेतिक)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ के होटल माउंट व्यू में शातिर चोर लड़के पक्ष से पर्स सहित लाखों के गहने चोरी कर फरार हो गया। आरोपित होटल के रिसेप्शन पर कर्मचारी से लड़की के कारोबारी पिता राजीव बहल के बहाने कमरे की चाबी मांगकर ले गया। वहां वारदात करने के बाद आरोपित फरार हो गया। लड़के की मां गुरुग्राम की रहने वाली स्वाति चटर्जी की शिकायत पर सेक्टर-3 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपित की तलाश में लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता स्वाति चटर्जी ने बताया कि वह परिवार के साथ गुरुग्राम में रहती है। 21 मई को उनके बेटे की चंडीगढ़ में शादी थी। सेक्टर-15 में रहने वाले कारोबारी राजीव बहल की बेटी के साथ बेटे की शादी के लिए 19 मई को परिवार के साथ चंडीगढ़ पहुंच गई थी। राजीव बहल ने ही शादी समारोह के लिए होटल माउंट व्यू बुक कराया हुआ था।

    इस तरह शातिर ने वारदात को दिया अंजाम

    आरोपित ने रिसेप्शन पर आकर कर्मचारी से कहा कि राजीव बहल कमरे की चाबी भूल गए हैं। उन्होंने दूसरी चाबी मंगवाई है। इस पर कर्मचारी ने रिकार्ड की जांच के बाद कमरा राजीव बहल के नाम पर बुक मिलने के बाद दूसरी चाबी उक्त शातिर को पकड़ा दी। आरोपित ने कमरे में जाकर लड़के के मां की पर्स सहित लाखों के गहने पर हाथ साफ कर दिया।

    यह भी पढ़ेंः- Chandigarh News: फासवेक और क्राफ्ड में पद लेने के लिए लाबिंग कर रहे आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी, जानिए मामला

    पहले भी हुई थी चोरी

    सेक्टर-10 स्थित पांच सितारा होटल माउंट व्यू में पहले भी पूर्व डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज (डीएचएस) के बेटे की शादी में बैग में रखे शगुन के पांच लाख रुपये चोरी हो गया था। पीड़ित पूर्व डीएचएस डॉ. सीपी बंसल की शिकायत पर सेक्टर-3 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। बैग चोरी करते दो आरोपित सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आ रहे हैं। जीएमएसएच-16 से डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज से रिटायर्ड डॉक्टर सीपी बंसल परिवार के साथ सेक्टर-19 स्थित अपनी कोठी में रहते हैं।

    सोमवार को उनके बेटे का शादी समारोह सेक्टर-10 स्थित माउंट व्यू होटल में आयोजित किया गया था। इस दौरान उनके पास एक लैपटाप बैग था, जिसमें वे शगुन के पैसे रख रहे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार रात करीब 10 बजे उन्होंने बैग किसी सुरक्षित स्थान पर रखा। लेकिन 12 बजे के बाद बैग नही मिला। जिसके बाद उन्होंने सेक्टर-3 थाना पुलिस को चोरी होने की सूचना दी थी।

    यह भी पढ़ेंः- Chandigarh Weather Update : ट्राइसिटी में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को गर्मी से मिली राहत