जालंधर की प्रसिद्ध उद्यमी पूजा सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल, अमन अरोड़ा ने किया स्वागत
जालंधर की प्रसिद्ध उद्यमी डा. पूजा सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं। चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा और अन्य नेताओं ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। अमन अरोड़ा ने कहा कि डा. पूजा सिंह युवाओं को नौकरी प्रदाता बनाने के विचार के साथ काम कर रही हैं जिससे पार्टी का मिशन मजबूत होगा।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को आज एक बड़ी मजबूती मिली है। जालंधर की प्रसिद्ध उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पूजा सिंह वीरवार को आधिकारिक रूप से आप में शामिल हो गईं।
चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजविंदर कौर थियाड़ा एवं दीपक बाली ने डॉ. पूजा सिंह को आम में औपचारिक तौर पर शामिल कराया और उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर अमन अरोड़ा ने कहा कि डॉ. पूजा सिंह हमारे इस विश्वास के अनुरूप काम कर रही हैं कि युवाओं को सिर्फ नौकरी की तलाश ही करनी चाहिए, बल्कि उन्हें नौकरी देने वाला भी बनना चाहिए।
उनका पार्टी में शामिल होना हमारे मिशन को और मजबूत करेगी। दीपक बाली ने कहा कि पार्टी को ऐसे व्यक्तियों की बहुत जरूरत है, जिनका जीवन दूसरों के उत्थान और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में निहित रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।