Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 करोड़ दे दो नहीं तो... मोहाली में IT कंपनी के मालिक को आया फोन; गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर मांगी रंगदारी

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 10:29 AM (IST)

    मोहाली में एक आईटी कंपनी के मालिक गुरजोत सिंह को विदेश से रंगदारी के लिए धमकी भरे फोन आ रहे हैं। गैंगस्टर बताकर एक व्यक्ति उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग कर रहा है और पैसे न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। गुरजोत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सुरक्षा की मांग की है।

    Hero Image
    आईटी मलिक के कंपनी से पांच करोड़ की मांगी रंगदारी। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मोहाली। मोहाली में आईटी कंपनी चलाने वाले गुरजोत सिंह को लगातार विदेश से रंगदारी के लिए फोन कॉल आ रहे हैं। उनसे खुद को गैंगस्टर बताने वाले व्यक्ति पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की मांग कर रहे हैं। जब उन्होंने यह पैसा देने से मना कर दिया तो उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी शिकायत उन्होंने मोहाली पुलिस को की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि लगातार इस तरह की धमकी से उनके परिवार में दहशत का माहौल है। कॉल करने वाले लगातार उनके परिवार को पैसे न देने पर मारने की धमकी दे रहे हैं। जबकि वह इतनी मोटी रकम नहीं दे सकते हैं।

    इससे उनके परिवार को जान का खतरा लगातार बना हुआ है। यहां तक की उन्होंने पुलिस से कार्रवाई के साथ-साथ उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने गुरजोत सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, साइबर एक्सपर्ट की मदद से कॉल करने वाले नंबरों की पहचान की जा रही है।

    तेरे मरने के बाद भी वसूल लेंगे 5 करोड़

    शिकायतकर्ता ने बताया कि सबसे पहले उसे 12 सितंबर को फोन आया था। जिसमें फोन करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया था और 5 करोड़ रुपये जल्द से जल्द देने की मांग की थी। इसके बाद से लगातार उन्हें फोन आ रहे हैं। 13 सितंबर को उन्होंने फोन नहीं उठाया था।

    14 सितंबर को दोबारा से फोन करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ की जगह गोल्डी ढिल्लों बताया और पूछा कि पांच करोड़ रुपये का इंतजाम हुआ है या नहीं।

    जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो 18 सितंबर को उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि पांच करोड़ रुपये तुझे मारने के बाद भी तेरे परिवार से वसूल लेंगे। तूने जो करना है कर ले पैसे तो देने पड़ेंगे।