पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर; किसे कहां मिली तैनाती?
पंजाब सरकार ने हाल ही में आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले की घोषणा की है। जगदले नीलांबरी विजय को डीआईजी काउंटर इंटेलिजेंस मोहाली नियुक्त किया गया है जबकि कुलदीप सिंह चहल को डीआईजी पटियाला रेंज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सतिंदर सिंह अब लुधियाना रेंज के डीआईजी होंगे और डॉ. नानक सिंह को अमृतसर में डीआईजी बॉर्डर रेंज के रूप में नियुक्त किया गया है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादला निर्देश जारी किए है। आईपीएस जगदले नीलांबरी विजय को डीआईजी काउंटर इंटेलिजेंस मोहाली लगाया गया है। आईपीएस कुलदीप सिंह चहल को डीआईजी टेक्निकल सर्विसेज, पंजाब, चंडीगढ़ और डीआईजी पटियाला रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सतिंदर सिंह को डीआईजी लुधियाना रेंज बनाया गया है। डॉ नानक सिंह को डीआईजी बार्डर रेंज अमृतसर नियुक्त किया गया है। आईपीएस गुरमीत सिंह चौहान को डीआईजी एजीटीएफ मोहाली, आईपीएस नवीन सैनी डीआईजी क्राइम, चंडीगढ़, ध्रुव दहिया को एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस, चंडीगढ़ और डॉ सुदरविजी को एआईजी इंटरनल सिक्योरिटी मोहाली नियुक्त किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।