Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पंजाब में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल, 32 आइएएस व पीसीएस अफसरों का तबादला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 02:39 PM (IST)

    पंजाब की भगवंत मान सरकार ने व्यापक प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य में 32 आइएएस व पीसीएस अफसरों को इधर-उधर किया गया है। अभी तक प्रिंटिंग व स्टेशनरी विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी का काम देख रही सेनू दुग्गल फाजिल्का की डीसी होंगी।

    Hero Image
    पंजाब में 32 आइएएस व पीसीएस अफसरों का तबादला। सांकेतिक फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने तत्काल प्रभाव से 32 आइएएस व पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। तबादला सूची में कुछ जिलों के डीसी भी शामिल हैं। होशियारपुर के डीसी संदीप हंस को सामान्य प्रबंधन व कोआर्डिनेशन का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि अभी तक प्रिंटिंग एवं स्टेशरी विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत सेनू दुग्गल को डीसी फाजिल्का तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने फाजिल्का, बरनाला, होशियारपुर, गुरदासपुर, तरनतारन जिलों के डीसी बदले हैं। 22 आइएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों को बदला गया है। सेनू दुग्गल को डीसी फाजिल्का और अतिरिक्त तौर पर कमिश्नर नगर निगम अबोहर का चार्ज, पूनमदीप कौर डीसी बरनाला, काेमल मित्तल डीसी होशियारपुर और अतिरिक्त तौर पर कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर का चार्ज दिया गया है।

    हिमांशु अग्रवाल डीसी गुरदासपुर, ऋषि पाल सिंह को डीसी तरनतारन लगाया गया है। आइएएस अधिकारी रवनीत कौर स्पेशल चीफ सेक्रेटरी फूड प्रोसेसिंग और अतिरिक्त तौर पर स्पेशल सेक्रेटरी जेल, अनुराग अग्रवाल एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कम वित्त कमिश्नर और अतिरिक्त तौर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संसदीय मामले, मालविंदर सिंह जग्गी चीफ एग्जीक्यूटिव पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड, विपुल उज्जवल एमडी पीआरीटीसी पटियाला, हरीश नायर स्पेशल सेक्रेटरी पब्लिक वर्क्स विभाग में तैनात किया गया है.

    विमल कुमार सेतिया रजिस्ट्रार कापरेटिव सोसाइटिज, संदीप हंस स्पेशल सेक्रेटरी जरनल एडमिनीस्ट्रेशन और अतिरिक्त ताैर पर स्पेशल सेक्रेटरी प्रिटिंग एडं स्टेशनरी का चार्ज, कुमार सौरभ राज स्पेशल सेक्रेटरी गृह और न्याय विभाग, मोहम्मद ईशफाक स्पेशल सेक्रेटारी जल एवं सीवरेज विभाग मुनीष कुमार स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पंजाब होंगे।

    पल्लवी की एडीसी जनरल बठिंडा, उमा शंकर गुप्ता डायरेक्टर स्थानीय निकाय विभाग, संदीप ऋषि कमिश्नर नगर निगम अमृतसर, राजीव कुमार गुप्ता सचिव पंजाब स्टेट बोर्ड आफ टेकनिकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, राहुल कमिश्नर नगर निगम बठिंडा, गौतम जैन मुख्य प्रशासक पटियाला डेवलपमेंट अथारिटी और अतिरिक्त तौर पर एडीसी अर्बन डेवलपमेंट पटियाला, रविंदर सिंह एडीसी ग्रामीण विकास मुक्तसर साहिब की तैनाती गई है।

    वहीं, पीसीएस अधिकारी कुलजीत पाल सिंह माही को डायरेक्टर पैंशन , पूजा स्याल सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी मोहाली, मंदीप कौर एडीसी जनरल फाजिल्का, तेजदीप सिंह सैनी डीपीआई स्कूल्ज पंजाब, दमनजीत सिंह मान एडीसी अर्बन डेवलपमेंट मोहाली, दमनदीप कौर एसडीएम नाभा, विनीत कुमार एसडीएम भवानीगढ़ और अतिरिक्त तौर पर सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी संगरूर का चार्ज दिया गया है। कनू गर्ग असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स पटियाला, गगनदीप सिंह एसडीएम तलवंडी साबो, किरण शर्मा को ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम मोहाली के तौर पर तैनाती की गई है।