Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेशनल शूटर विश्वजीत सिंह श्योराण ने ज्वाइन किया HCS, बहन गौरी भी है इंटरनेशनल शूटर

    By Ankesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 01:38 PM (IST)

    इंटरनेशनल शूटर विश्वजीत सिंह श्योराण ने हरियाणा सिविल सर्विसेज ज्वाइन कर ली है। विश्वजीत हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री बहादुर सिंह के पोते हैं। विश्वजीत सिंह श्योराण इस समय चंडीगढ़ के सेक्टर-8 में रहते हैं। विश्वजीत की बहन गौरी श्योराण भी इंटरनेशनल शूटर शूटर है जिन्होंने कई मेडल जीते हैं।

    Hero Image
    हरियाणा सिविल सर्विसेज ज्वाइन करते इंटरनेशनल शूटर विश्वजीत सिंह श्योराण।

    चंडीगढ़, जेएनएन। इंटरनेशनल शूटर विश्वजीत सिंह श्योराण ने हरियाणा सिविल सर्विसेज ज्वाइन कर ली है। विश्वजीत हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री बहादुर सिंह के पोते हैं। विश्वजीत सिंह श्योराण इस समय चंडीगढ़ के सेक्टर-8 में रहते हैं। श्योराण परिवार में पहले आइएएस विश्वजीत के परदादा रामनारायण श्योराण आइएएस बने। उसके बाद विश्वजीत के दादा बहादुर सिंह भी एचसीएस से सेवानिवृत्त हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहादुर सिंह प्रदेश में 2000 से 2005 तक शिक्षा मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं। इसके बाद विश्वजीत के पिता जगदीप ने वर्ष 1993 में एचसीएस की परीक्षा पास की थी। इस समय वे आइएएस अधिकारी हैं और वित्त विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। विश्वजीत के चाचा संदीप सिंह भी एचसीएस पास है। उन्होंने विगत विधानसभा चुनाव में महेंद्रगढ़ सीट से पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव में वे हार गए थे।

    विश्वजीत के पिता आइएएस जगदीप सिंह श्योराण ने बताया कि विश्वजीत तीन साल से आइएएस की तैयारी कर रहा है और चंडीगढ़ में दो साल तक तैयारी भी की। एचसीएस और आइएएस की परीक्षा का पैटर्न मिलता-जुलता है। इसलिए उसने एचसीएस परीक्षा भी दे दी और उसमें उसका चयन हो गया। वित्त विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत विश्वजीत के पिता जगदीश ने बताया कि बीए, एलएलबी तक पढ़ा विश्वजीत चाचा संदीप से प्रेरणा लेकर अब भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है। मूलरूप से भिवानी जिले के लोहारू के गांव गागड़वास निवासी विश्वजीत श्योराण का परिवार दादरी शहर में भी रहता है।

    विश्वजीत की बहन गौरी श्योराण भी इंटरनेशनल स्तर की शूटर हैं। गौरी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खुद को साबित कर चुकी है। उनकी काबलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब तक 37 इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने 28 प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं। गौरी श्योराण ने साल 2019 में नीदरलैंड के हेग में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। साल 2019 को शूटर गौरी श्योराण ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित 13वीं साउथ एशियन गेम्स -2019 के टीम इवेंट में गोल्ड और इंडविजुअल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।  साल 2018 में गौरी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (मलेशिया) में गोल्ड मेडल जीता। ये उनके करियर के बड़े मेडल में से एक है। साल 2017 में उन्होंने वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और ब्रॉन्ज मेडल जीता। साल 2016 में सिटी शूटर गौरी ने गबाला में हुए वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया है।

    यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2021: चंडीगढ़ के शिवालयों में लगी भोले के भक्तों की लंबी लाइनें, जगह-जगह लगे लंगर


    यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में सेक्टर-20 से दो नाबालिग सहेलियां लापता, अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज


    चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें