IndiGo की फ्लाइट को मिली थी उड़ाने की धमकी, अब पुलिस ने दर्ज की FIR; टिश्यू पेपर पर लिखा था- अंदर बम है
पंजाब पुलिस ने हैदराबाद से चंडीगढ़ आई इंडिगो की फ्लाइट में बम की झूठी धमकी मिलने पर एफआईआर दर्ज की है। 5 जुलाई को विमान के शौचालय में बम अंदर है लिखा टिश्यू पेपर मिला था। सूचना मिलते ही एंटी-सबोटेज टीम बम निरोधक दस्ता और CISF ने जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीटीआई, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने पिछले हफ्ते हैदराबाद से चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी इंडिगो की एक फ्लाइट में मिली बम की झूठी धमकी के मामले में FIR दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, 5 जुलाई को फ्लाइट के चंडीगढ़ पहुंचने के बाद सफाई के दौरान विमान के शौचालय में एक टिश्यू पेपर मिला, जिस पर 'बम अंदर है' लिखा था। इसकी सूचना तुरंत हवाई अड्डा अधिकारियों और पुलिस को दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीएसपी अमरप्रीत सिंह ने बताया, "5 जुलाई को हैदराबाद से आई इंडिगो की फ्लाइट चंडीगढ़ उतरी थी, जो दिल्ली जाने वाली थी। यात्रियों के उतरने के बाद सफाई के दौरान शौचालय में 'बम अंदर है' लिखा टिश्यू पेपर मिला।"
कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
उन्होंने कहा, "इंडिगो के सुरक्षा प्रबंधक ने तुरंत इसकी जानकारी हवाई अड्डा अधिकारियों और पुलिस को दी। इसके बाद एंटी-सबोटेज टीम, बम निरोधक दस्ता और CISF कर्मियों ने विमान की गहन जांच की। यात्रियों के सामान की भी स्क्रीनिंग और जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।"
मामले की जांंच जारी
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विमान (सुरक्षा) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी ने बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।