Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IndiGo की फ्लाइट को मिली थी उड़ाने की धमकी, अब पुलिस ने दर्ज की FIR; टिश्यू पेपर पर लिखा था- अंदर बम है

    पंजाब पुलिस ने हैदराबाद से चंडीगढ़ आई इंडिगो की फ्लाइट में बम की झूठी धमकी मिलने पर एफआईआर दर्ज की है। 5 जुलाई को विमान के शौचालय में बम अंदर है लिखा टिश्यू पेपर मिला था। सूचना मिलते ही एंटी-सबोटेज टीम बम निरोधक दस्ता और CISF ने जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 08 Jul 2025 04:18 PM (IST)
    Hero Image
    इंडिगो की फ्लाइट को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने पिछले हफ्ते हैदराबाद से चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी इंडिगो की एक फ्लाइट में मिली बम की झूठी धमकी के मामले में FIR दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, 5 जुलाई को फ्लाइट के चंडीगढ़ पहुंचने के बाद सफाई के दौरान विमान के शौचालय में एक टिश्यू पेपर मिला, जिस पर 'बम अंदर है' लिखा था। इसकी सूचना तुरंत हवाई अड्डा अधिकारियों और पुलिस को दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीएसपी अमरप्रीत सिंह ने बताया, "5 जुलाई को हैदराबाद से आई इंडिगो की फ्लाइट चंडीगढ़ उतरी थी, जो दिल्ली जाने वाली थी। यात्रियों के उतरने के बाद सफाई के दौरान शौचालय में 'बम अंदर है' लिखा टिश्यू पेपर मिला।"

    कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

    उन्होंने कहा, "इंडिगो के सुरक्षा प्रबंधक ने तुरंत इसकी जानकारी हवाई अड्डा अधिकारियों और पुलिस को दी। इसके बाद एंटी-सबोटेज टीम, बम निरोधक दस्ता और CISF कर्मियों ने विमान की गहन जांच की। यात्रियों के सामान की भी स्क्रीनिंग और जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।"

    मामले की जांंच जारी

    पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विमान (सुरक्षा) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी ने बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- फ्लाइट के अंदर बम है... IndiGo के विमान को उड़ाने की धमकी, एक्शन में आई मोहाली पुलिस; 227 लोग थे सवार