फ्लाइट के अंदर बम है... IndiGo के विमान को उड़ाने की धमकी, एक्शन में आई मोहाली पुलिस; 227 लोग थे सवार
मोहाली एयरपोर्ट पर हैदराबाद से आई इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। फ्लाइट के शौचालय में एक टिशू पेपर पर बम होने की सूचना लिखी थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फ्लाइट में 227 लोग सवार थे। पुलिस सवारियों का डाटा खंगाल रही है और जांच के लिए हैदराबाद जा सकती है।

वेद शर्मा, मोहाली। हैदराबाद से मोहाली आई एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह फ्लाइट 5 जुलाई सुबह 11:58 पर मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। जब लैंड होने के बाद इसकी सफाई की जा रही थी तो शौचालय में एक टिशू पेपर मिला था।
इस टिशू पेपर पर लिखा था कि फ्लाइट के अंदर बम है। यह इंग्लिश भाषा में लिखा था। इंडिगो फ्लाइट की तरफ से इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर जांच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में इस फ्लाइट में आए सभी सवारी का डाटा खंगाल रही है। ताकि पुलिस आरोपित का पता लगा सके।
अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा है। जब इस मामले में इंडिगो फ्लाइट के देखरेख करने वाली इंटर ग्लोब एवीएशन लिमिटेड के सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि वह इस मामले पर कोई बयान नहीं दे सकते हैं।
फ्लाइट में थे 227 लोग
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, उस फ्लाइट का नंबर 6 ई 108 था। यह हैदराबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ी थी। इसमें 220 सवारी, 5 क्रू मेंबर और दो पायलट समेत कुल 227 सदस्य मौजूद थे।
इस फ्लाइट को चंडीगढ़ से वापस दिल्ली जाना था और दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का नंबर 6 ई 2195 था। पुलिस को इसकी शिकायत सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह की तरफ से ही दी गई है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- Bihar: ATF की वैट दर में कमी हुई कारगार, पटना एयरपोर्ट पर ईंधन की बिक्री में हुई 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी
जांच के लिए हैदराबाद जा सकती है पुलिस टीम
पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मोहाली पुलिस की टीम जल्द ही इस मामले में जांच के लिए हैदराबाद जा सकती है। क्योंकि वहां से इस फ्लाइट में सवारियां चढ़ी थी। उनके बोर्डिंग पास और सीसीटीवी फुटेज समेत कई अन्य डाटा पुलिस वहां से लेगी।
यह भी पढ़ें- 'कभी भी हो सकता है धमाका', भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एअरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
वहीं पुलिस ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली अथारिटी को भी चिट्ठी लिखकर इस फ्लाइट से आए सभी सवारी का डाटा और सवारी के बाहर निकलने का सीसीटीवी फुटेज मांगा है।
ताकि उसके हिसाब से जांच की जा सके कि यह टिश्यू पेपर फ्लाइट में बैठे किसी सवारी की तरफ से रखा गया है या फिर हैदराबाद में उड़ने से पहले ही किसी ने यह टिशू पेपर फ्लाइट के अंदर रखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।