Bihar: ATF की वैट दर में कमी हुई कारगार, पटना एयरपोर्ट पर ईंधन की बिक्री में हुई 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी
पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल बनने के बाद विमानों की आवाजाही बढ़कर 100 से अधिक हो गई है। राज्य सरकार ने एटीएफ पर वैट को घटाकर 4% कर दिया जिससे एटीएफ की बिक्री में 134% की वृद्धि हुई है। नए टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया जिसकी क्षमता एक करोड़ यात्री प्रति वर्ष है।

राज्य ब्यूरो, पटना। जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को नया कलेवर मिलने के बाद अब यहां से रोजाना आने-जाने वाले हवाई जहाजों की संख्या बढ़कर 100 से अधिक हो गई है।
जब यहां के एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल भवन था, तो रोजाना 80 के करीब हवाई जहाजों की आवाजाही दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, लखनऊ समेत अन्य प्रमुख शहरों के लिए होती थी।
हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के पूर्ण होने के पहले ही जून महीने में राज्य सरकार ने विमान परिचालन को बढ़ावा देने के लिए वायुयानों में भरे जाने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर लगने वाले वैट (वैल्यू एडड टैक्स) की दर में ऐतिहासिक कटौती करते हुए 29 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत कर दी थी।
सरकार के इस निर्णय का अब व्यापक असर दिखने लगा है। पिछले वर्ष की तुलना में यहां एयर टर्बाइन फ्यूल की बिक्री में 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जब राज्य में एटीएफ पर वैट की दर 29 प्रतिशत थी, तब मई 2024 में पटना एयरपोर्ट से विमानन कंपनियों ने 2318.20 किलोलीटर एटीएफ की खरीद की थी। जबकि, इस वर्ष मई में इसमें महज 44 प्रतिशत की सामान्य बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसकी बिक्री का आंकड़ा 3337.98 किलो लीटर तक पहुंचा।
नई दर लागू होते ही एटीएफ की बिक्री में 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह 5920.38 किलोलीटर पर पहुंच गया है। आने वाले समय में इसमें अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है।
बता दें कि जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था।
1,200 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह टर्मिनल 65,150 वर्ग मीटर में फैला है और सालाना एक करोड़ यात्रियों की क्षमता रखता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।