Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News: जेल में रहते हुए पाकिस्तान से मंगवाई नशा सामग्री, हाईकोर्ट भी हुआ हैरान... गृह सचिव तलब

    By Dayanand Sharma Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Thu, 11 Jan 2024 02:00 AM (IST)

    जेल में रहते हुए पाकिस्तान से 5 किलो हीरोइन मंगवाने के आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हैरानी जताई है। इस मामले में कोर्ट ने कहा कि कैसे जेल से इस प्रकार के कार्य को अंजाम दिया जा सकता है। भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए उठाए गए कदमों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब के गृह सचिव को तलब किया है।

    Hero Image
    जेल में रहते हुए पाकिस्तान से नशा सामग्री मंगवानें पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट हुआ हैरान

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। जेल में रहते हुए पाकिस्तान से 5 किलो हीरोइन मंगवाने के आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हैरानी जताई कि कैसे जेल से इस प्रकार के कार्य को अंजाम दिया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए उठाए गए कदमों का बुरा पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab Haryana High Court) ने पंजाब के गृह सचिव से तलब किया है।

    बलदेव सिंह ने की थी जमानत के लिए अपील

    याचिका दाखिल करते हुए बलदेव सिंह ने एनडीपीएस के मामले में जमानत देने की अपील की थी। सुनवाई के दौरान जब पंजाब सरकार ने जवाब सौपा, तो सामने आया कि याची ने जेल से पाकिस्तान में अपने संपर्क को फोन कर 5 किलो नशीली सामग्री भारत में मंगवाई थी। यह सामग्री प्राप्त करने वालों को अमृतसर पुलिस ने पकड़ा था जिसके बाद याची की भूमिका सामने आई थी।

    ये भी पढे़ं- मजीठा लड़कियों से छेड़छाड़ मामला: की CBI जांच के आदेश और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को बर्खास्त करें सरकार- बिक्रम सिंह मजीठिया

    हाई कोर्ट ने ये कहा

    हाई कोर्ट ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है कि जेल में मौजूद एक व्यक्ति पाकिस्तान में अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए नशा भारत मंगवा रहा है।

    हाई कोर्ट ने इस बारे में गृह सचिव को विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही यह भी आदेश दिया कि भविष्य में ऐसा ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।

    ये भी पढे़ं- कमजोर न समझें, ऐसा टीका लगेगा ढूंढे नहीं मिलेंगे; नवजोत सिंह सिद्धू को राजा वड़िंग की चुनौती

    comedy show banner
    comedy show banner