Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: दूसरे शहर से डालना चाहते हैं वोट तो चुनाव आयोग ने निकाला ये रास्ता, 26 अप्रैल तक करें आवेदन

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 07:33 PM (IST)

    अगर आप दूसरे गांव या शहर में रह रहे हैं और आप मतदान में हिस्सा लेना चाहते हैं। तो ये खबर आपके काम की है। चुनाव आयोग ने ऐसे मतदाताओं को राहत देने के लिए ऐसी प्रक्रिया बनाई है जिसके चलते उन्हें 26 अप्रैल तक चुनाव आयोग की वेबसाइट या एप पर ऑनलाइन या फिर चुनाव कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा।

    Hero Image
    दूसरे शहर से डालना चाहते वोट तो चुनाव आयोग ने निकाला ये रास्ता।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। चुनाव आयोग ने उन मतदाताओं को राहत दी है जो किसी अन्य स्थान पर रह रहे हैं। ऐसे मतदाता किसी दूसरे गांव या शहर में अपना वोट स्थानांतरित करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 26 अप्रैल तक चुनाव आयोग की वेबसाइट या एप पर ऑनलाइन या फिर चुनाव कार्यालय में जाकर ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 अप्रैल तक करना होगा आवेदन

    हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं कि बीएलओ द्वारा युवाओं को वोट बनवाने के लिए जागरुक किया जाए। एक अप्रैल को 18 वर्ष पूरी कर चुके युवा 26 अप्रैल तक अपना वोट बनवा कर 25 मई को लोकसभा आम चुनाव में मतदान कर सकते हैं।

    निर्वाचन आयोग द्वारा 18वें लोकसभा आम चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं को बैलेट पेपर द्वारा घर से ही मतदान करने की सुविधा दी गई।

    मतदाताओं की होगी डिजिटल पहचान

    उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने बूथ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की डिजिटल पहचान करने की सेवा शुरू की है। मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप को अपने ईपीआईसी कार्ड से जोड़ सकते हैं। साथ ही अपनी मतदाता पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर टर्नआउट ऐप में कुल जनसंख्या के अनुपात में बने वोटों की संख्या को देख सकते हैं।

    प्रत्याशी भी कर सकते ऑनलाइन नामांकन दाखिल

    वहीं, एप के जरिए प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भी भारत निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट नामिनेशन एप्लीकेशन के नाम से एक ऐप बनाया है। कोई भी प्रत्याशी इस ऐप का प्रयोग कर अपने आवेदन को इस ऐप पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।

    ये भी पढ़ें: Amar Singh Chamkila: 'एक चम्मच खिला...', अमूल ब्रांड की ये तस्वीर हो रही वायरल, दिलजीत दोसांझ ने भी दी प्रतिक्रिया

    ये भी पढ़ें: पंजाब में सात सीटों के लिए कांग्रेस फिर से करेगी माथापच्ची; पूर्व सीएम समेत इन नेताओं को मिल सकता है टिकट