Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिटनेस टेस्ट में अनफिट तो यूटीसीए नहीं देगा बीसीसीआइ टूर्नामेंट में खेलने का मौका

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Sat, 09 Aug 2025 08:38 PM (IST)

    यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) चंडीगढ़ ने नए बीसीसीआइ क्रिकेट सत्र से पहले महिला क्रिकेटर के लिए खास फिटनेस सत्र का शेड्यूल तैयार किया है। महिला क्रिक्रेटर को अब बीसीसीआइ टूर्नामेंट वनडे और टी-20 मैच खेलने से पहले निर्धारित मापदंडों के तहत फिटनेस टेस्ट पास करना ही होगा। तैयारी के लिए कैंप लगाए गए हैं।

    Hero Image
    खिलाड़ियों के लिए एक से डेढ़ महीने से फिटनेस कैंप शुरू किया गया है।

    डा. सुमित श्योराण, चंडीगढ़। यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) चंडीगढ़ ने नए बीसीसीआइ क्रिकेट सत्र से पहले महिला क्रिकेटर के लिए खास फिटनेस सत्र का शेड्यूल तैयार किया है। महिला क्रिक्रेटर को अब बीसीसीआइ टूर्नामेंट वनडे और टी-20 मैच खेलने से पहले निर्धारित मापदंडों के तहत फिटनेस टेस्ट पास करना ही होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार महिला क्रिकेटर की ट्रेनिंग के लिए पूरे सत्र फिटनेस ट्रेनर और उनके साथ सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की है। अक्टूबर 2025 से बीसीसीआइ का महिला टीमों का नया क्रिकेट सत्र शुरू होने जा रहा है।यूटीसीए मैनेजमेंट ने स्पष्ट कर दिया है कि केवल फिटनेस टेस्ट को क्लीयर करने वाली खिलाड़ियों को ही बीसीसीआइ टूर्नामेंट के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में रखा जाएगा।

    बीते वर्षों में यूटीसीए की पुरुष टीम ने बीसीसीआइ टूर्नामेंट में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन यूटीसीए की महिला टीमों का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा है। अधिकतर मैचों में खराब क्षेत्ररक्षण के कारण कई यूटीसीए की टीमों को हार का सामना करना पड़ा है।

    बीते दिनों यूटीसीए प्रेसिडेंट संजय टंडन की ओर से टैगोर सभागार में महिला क्रिकेटर के साथ संवाद कार्यक्रम किया गया, जिसमें उन्होंने महिला क्रिकेटर को स्पष्ट किया कि बेहतर फिटनेस के दम पर ही खिलाड़ियों का टीम में चयन होगा।

    बीते वर्ष सेक्टर-7 स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट को दो से तीन खिलाड़ी ही पास कर सकी थी। अब बीमारी या अन्य किसी तरह का बहाना बनाकर महिला खिलाड़ी फिटनेस सत्र या टेस्ट से दूर नहीं रह सकेंगी। 

    सीनियर या कई वर्षों से यूटीसीए के लिए खेलने वाली क्रिकेटर पर भी यह नियम लागू होगा। यूटीसीए इस बार टी-20 या वनडे मैचों में फिटनेस टेस्ट क्लीयर करने वाली महिला खिलाड़ियों का ही चयन करेगा। अब खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट बचने से कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

    डेढ़ महीने से फिटनेस कैंप शुरू

    इस बार यूटीसीए ने बीसीसीआइ का नया सत्र शुरू होने से पहले ही सभी गर्ल्स टीमों के लिए डेढ़ से दो महीने का फिटनेस कैंप शुरू कर दिया है। अंडर-15 गर्ल्स, अंडर-23 और सीनियर गर्ल्स खिलाड़ियों के लिए एक से डेढ़ महीने से फिटनेस कैंप शुरू कर दिया है। अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के लिए भी जुलाई अंत से फिटनेस कैंप शुरू किया गया है।

    फिटनेस कैंप में सभी खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकतर खिलाड़ियों की फिटनेस स्तर सामान्य से नीचे है। यूटीसीए बीसीसीआइ टूर्नामेंट से पहले टीमों की तैयारी के लिए विभिन्न राज्यों की टीमों के साथ प्रैक्टिस मैच और कई टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेने का मौका देगा।

    बीसीसीआइ का वुमेन डोमेस्टिक शेड्यूल

    वुमेन अंडर-23 ट्राफी-24 नवंबर 2025

    वुमेेन अंडर-23 ट्राफी-3 मार्च 2026

    वुमेन अंडर-19 टी-20-26 अक्टूबर 2025

    वुमेन अंडर-19 वनडे ट्राफी-13 दिसंबर 2025

    वुमेन अंडर-15 वनडे-2 जनवरी 2026

    नई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तराशने पर फोकस

    यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजय टंडन ने बताया कि यूटीसीए इस सत्र में महिला क्रिकेट टीम को लेकर नई तैयारी के साथ उतरेगा। महिला खिलाड़ियों को बीसीसीआइ मापदंड के अनुसार खुद को तैयार करना होगा।

    यूटीसीए ने महिला खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए विशेष ट्रेनर पूरे सीजन के लिए रखे हैं। फिटनेस टेस्ट क्लीयर करने वाली खिलाड़ी ही बड़े टूर्नामेंट के लिए चयनित होंगी। यूटीसीए नई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तराशने पर फोकस कर रहा है।