Mohali News: फैक्टरी में धमाके के साथ लगी भीषण आग, नौ माह की बच्ची और नौकरानी की मौत
मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-3 में स्थित मास्टर टूल नामक खराद की फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री में धमाका हुआ और आग तेज़ी से फैल गई। घटना के समय फैक्ट्री में चार लोग मौजूद थे जिनमें से दो कर्मचारी और मालिक झुलस गए। एक नौकरानी की पीजीआई में मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, मोहाली। सोमवार सुबह लगभग 10 बजे इंडस्ट्रियल एरिया फेज-3 स्थित मास्टर टूल नाम की एक खराद की फैक्टरी में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्टरी में अचानक से धमाका हुआ और आग एक दम से भड़क उठी।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही फैक्टरी में काम करने वाले दो कर्मचारी और फैक्टरी मालिक बाहर निकले जो आग की चपेट में आकर झुलस चुके थे। उनमें नौकरानी बबीता की पीजीआइ में मौत हो गई।
फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत से आग पर काबू किया और फैक्टरी के अंदर बने एक कैबिन से 9 महीने की दिव्यांशी का शव बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू की। जब हादसा हुआ तो चार लोग फैक्टरी में मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।