Holi Special Trains: होली पर घर जाने की न लें टेंशन, रेलवे ने कर दिया खास इंतजाम; इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
यदि आपका भी प्लान होली पर घर जाने का है तो समझो रेलवे ने त्योहार (Holi Special Trains) को देखते हुए आपके लिए खास इंतजाम कर दिए हैं। चंडीगढ़ अंबाला कैंट और अमृतसर से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का एलान किया है। ये ट्रेनें गोरखपुर और मऊ के लिए रवाना होगीं। टिकट कैसे मिलेंगे और वाया स्टेशन क्या होंगे। आइए डिटेल से जानते हैं।
विकास शर्मा, चंडीगढ़। होली पर घर जाने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। चंडीगढ़ और अंबाला से अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है ताकि यात्रियों को सफर में दिक्कत न हो। अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि चंडीगढ़ से गोरखपुर, अंबाला कैंट से मऊ और अमृतसर से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
रेलवे ने 6 मार्च से 21 मार्च तक चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। वहीं, अंबाला कैंट से मऊ के लिए 6 मार्च से 28 मार्च तक और अमृतसर से गोरखपुर के लिए 5 मार्च से 27 मार्च तक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। यदि यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहती है, तो ट्रेनों की अवधि बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।
चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
चंडीगढ़ गोखपुर स्पेशल ट्रेन 6 मार्च को चंडीगढ़ से रात 11:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 7 मार्च को गोरखपुर से रात 10:05 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
यह ट्रेन चंडीगढ़, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गौंडा, बस्ती होते हुए गोरखपुर तक जाएगी। यह ट्रेन तीन बार (फेरे लगाएगी) चलेगी।
अंबाला कैंट-मऊ स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
यह ट्रेन 6 मार्च को अंबाला कैंट से रवाना होगी और 28 मार्च तक चार फेरे लगाएगी। हर शुक्रवार सुबह 4 बजे मऊ से रवाना होकर उसी रात 12:05 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।
वहीं अंबाला कैंट से रात 1:40 बजे रवाना होकर रात 11:30 बजे मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी, गोरखपुर, बस्ती, गौंडा, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत होते हुए अंबाला कैंट तक जाएगी।
यह भी पढ़ें- Holi Special Train: होली में घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का एलान; यहां देखें पूरा शेड्यूल
अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
इस रूट की पहली स्पेशल ट्रेन 5 मार्च को गोरखपुर से दोपहर 2:40 बजे रवाना होकर अगली सुबह 5:20 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी और फिर सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन 6 मार्च को अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे रवाना होकर शाम 4:40 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 9:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह गोरखपुर, बस्ती, गौंडा, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला कैंट, जालंधर, ब्यास होते हुए अमृतसर जाएगी। यह ट्रेन 4 फेरे लगाएगी।
इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू
होली पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है। जिन यात्रियों को अपने घर जाना है, वे जल्द से जल्द टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है सभी ट्रेनों के समय और फेरे रेलवे की स्थिति के अनुसार बढ़ाए भी जा सकते हैं।
टिकट की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपने टिकट की पुष्टि कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें- Holi Special: यात्रियों के लिए खुशखबरी, होली पर पटना-उधना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन; यहां देखें पूरा शेड्यूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।