Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव से पंजाब में हाई अलर्ट, बॉर्डर पर लगेंगे एंटी ड्रोन सिस्टम; दुश्मन पर रहेगी पैनी नजर

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 02:11 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात करने का फैसला किया है ताकि पाकिस्तान से होने वाली ड्रोन घुसपैठ को रोका जा सके। इस प्रणाली की मदद से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी ड्रोन को ट्रैक कर उन्हें नष्ट कर सकेंगी। इसका मुख्य उद्देश्य सीमा पार से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाना है।

    Hero Image
    पंजाब के बॉर्डर पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने की तैयारियां शुरू (एजेंसी फोटो)

    एएनआई, चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पंजाब सरकार ने राज्य से सटी सीमा पर ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात करने का फैसला किया है।

    पंजाब सीएमओ की जानकारी के अनुसार, ड्रोन रोधी प्रणाली की तैनाती के बाद पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजने की साजिश नाकाम हो जाएगी और इससे दूसरे ड्रोन भी मार गिराए जा सकेंगे। तकनीक, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​अब पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को तुरंत ट्रैक करके नष्ट कर सकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घुसपैठ से जुड़ी गतिविधियों पर पैनी नजर

    पंजाब सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब सरकार पंजाब से सटी पाकिस्तानी सीमा पर ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात करेगी। पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजने की साजिश नाकाम होगी। ड्रोन को मार गिराने के लिए ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात की जाएगी। इस तकनीक से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​अब पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को तुरंत ट्रैक कर उसे नष्ट कर सकेंगी।

    पाकिस्तान एलओसी पर कर रहा गोलीबारी

    इस बीच, पहलगाम हमले के बाद पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन हो रहा है।

    भारतीय सेना के अनुसार, हाल ही में हुई इस घटना में पाकिस्तानी सेना ने 29 और 30 अप्रैल की मध्यरात्रि को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार अपनी चौकियों से जम्मू-कश्मीर के कई सेक्टरों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय सेना ने त्वरित और उचित जवाब दिया।

    मंगलवार को जारी बयान में भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू क्षेत्र के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। बाद में अपडेट ने पुष्टि की कि इसी तरह के संघर्ष विराम उल्लंघन बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों में और साथ ही परगवाल सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पार भी दर्ज किए गए।

    यह भी पढ़ें- भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, LoC के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर भी फायरिंग; सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब