भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव से पंजाब में हाई अलर्ट, बॉर्डर पर लगेंगे एंटी ड्रोन सिस्टम; दुश्मन पर रहेगी पैनी नजर
पंजाब सरकार ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात करने का फैसला किया है ताकि पाकिस्तान से होने वाली ड्रोन घुसपैठ को रोका जा सके। इस प्रणाली की मदद से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी ड्रोन को ट्रैक कर उन्हें नष्ट कर सकेंगी। इसका मुख्य उद्देश्य सीमा पार से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाना है।

एएनआई, चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पंजाब सरकार ने राज्य से सटी सीमा पर ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात करने का फैसला किया है।
पंजाब सीएमओ की जानकारी के अनुसार, ड्रोन रोधी प्रणाली की तैनाती के बाद पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजने की साजिश नाकाम हो जाएगी और इससे दूसरे ड्रोन भी मार गिराए जा सकेंगे। तकनीक, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को तुरंत ट्रैक करके नष्ट कर सकेंगी।
घुसपैठ से जुड़ी गतिविधियों पर पैनी नजर
पंजाब सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब सरकार पंजाब से सटी पाकिस्तानी सीमा पर ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात करेगी। पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजने की साजिश नाकाम होगी। ड्रोन को मार गिराने के लिए ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात की जाएगी। इस तकनीक से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को तुरंत ट्रैक कर उसे नष्ट कर सकेंगी।
#WATCH | The Punjab government will deploy an anti-drone system on the Pakistani border adjoining Punjab. The conspiracy to send weapons and drugs through drones coming from Pakistan will fail; anti-drone systems will be deployed to shoot down drones. With this technology, police… pic.twitter.com/vMpI21AWUQ
— ANI (@ANI) April 30, 2025
पाकिस्तान एलओसी पर कर रहा गोलीबारी
इस बीच, पहलगाम हमले के बाद पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन हो रहा है।
भारतीय सेना के अनुसार, हाल ही में हुई इस घटना में पाकिस्तानी सेना ने 29 और 30 अप्रैल की मध्यरात्रि को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार अपनी चौकियों से जम्मू-कश्मीर के कई सेक्टरों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय सेना ने त्वरित और उचित जवाब दिया।
मंगलवार को जारी बयान में भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू क्षेत्र के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। बाद में अपडेट ने पुष्टि की कि इसी तरह के संघर्ष विराम उल्लंघन बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों में और साथ ही परगवाल सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पार भी दर्ज किए गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।