Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विधानसभा में भारी हंगामा, धक्‍कामुक्‍की और वाकआउट

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jun 2017 12:05 PM (IST)

    पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस और अकाली दल के विधायकों में धक्‍कामुक्‍की हुई। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इसके साथ आप के विधायकों ने वाकआउट किया।

    पंजाब विधानसभा में भारी हंगामा, धक्‍कामुक्‍की और वाकआउट

     जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन भारी हंगामा हुआ। सदन में सत्‍तापक्ष और विपक्ष के बीच धक्‍कामुक्‍की हुई। दाेनों पक्ष के लोगाें ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। अाम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन से वाकआउट किया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू हाेेने के बाद डिप्‍टी स्‍पीकर का चुनाव किया गया। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। कार्यवाही शुरू होने के साथ ही अकाली विधायक किसानों के कर्ज माफ करने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। अकाली वेल में नारेबाजी करने लगे। खास बात यह रही कि इस दौरान गठबंधन के साथी भजपा के विधायकों ने अकाली दल का साथ नहीं दिया।

    विधानसभा में सदन के बाहर आने के बाद नारेबाजी करते आप विधायक।

    इसके बाद सदन में सवाल जवाब चल रहा है तो आम आदमी पार्टी के विधायकों ने रेत खनन और किसानों के मुद्दे पर बोलने की अनुमति मांगी, लेकिन स्‍पीकर ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया। इस पर आप विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद भी स्‍पीकर ने ध्‍यान नहीं दिया तो आप विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से वाक आउट कर गए।

    यह भी पढ़ें: अजायब सिंह भट्टी बने पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर

    इसके बार सदन में अकाली दल के विधायकाें ने किसानों की कर्जमाफी के मामले पर बोलना शुरू कर दिया। इसका कांग्रेस विधायकाें ने विरोध किया और टोकाटोकी शुुरू कर दी। इस पर अकाली विधायकों ने नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बोलने लगे तो ने अकाली विधायक जाेर-जाेर से नारे लगाने लगे। सिद्धू ने अकाली दल पर टिप्‍पण्‍ाी की तो अकाली विधायक बिफर गए और वे भी जोर-जाेर से बोलने लगे।

    यह भी पढ़ें: राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस में खाना लेने की बाध्यता खत्म, घट जाएगा किराया

    इस पर माहौल गर्म हाे गया। कांग्रेस और अकाली दल विधायक एक-दूसरे से भिड़ गए। दोनों दलाें के विधायक सदन में धक्का मुक्की करने लगे। संसदीय कार्य मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने कहा कि सदन में किसी पर निजी हमला नहीं किया जाना चाहिए। इसके बावजूद हंगामा बढ़ गया।

    दोनों ही दल के विधाय‍क इतने गरम ही गए कि  हाथापाई की नौबत आ गई। कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा बडिंग और अकाली दल के कवरजीत सिंह रोजी बरकंडी आमने सामने आ गए थे। इसके स्पीकर ने ३० मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगि‍त कर दी।