Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, हरियाणा की महिला उपाध्यक्ष सोनिया बर्खास्त; टीचर से लिए थे एक लाख रुपये

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 06:01 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने जेबीटी के शिक्षक से रिश्वत लेने के आरोप में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही सोनिया ...और पढ़ें

    Hero Image
    Haryana women commission vice president Sonia Aggarwal

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को जेबीटी के शिक्षक से एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो ने उनके घर से गिरफ्तार किया है।

    इतना ही नहीं केस को सेटेल करने के आरोप में सोनिया के पर्सनल सेक्रेट्री कुलदीप को भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

    महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार ने सोनिया को पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं। हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया को प्रदेश सरकार ने भी पद से हटा दिया है। सोनिया भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  'जब दुश्मन एक हो तो एकता जरूरी', डल्लेवाल के समर्थन में आई SKM, कहा- विचार अलग हैं पर किसानों की मांगें जरूरी

    वैश्य संगठन ने सोनिया के समर्थन में उठाई आवाज, सरकार ने किया नजरअंदाज

    सोनिया को राजनीतिक साजिश का शिकार बनाने का आरोप लगाते हुए उनके समर्थन में राज्य के कई वैश्य संगठनों ने आवाज उठाई लेकिन सरकार ने वैश्य संगठनों की बातों पुर ज्यादा गौर नहीं किया है।

    अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने बताया कि सोनिया को उनका पक्ष रखने का मौका ही नहीं दिया गया और राजनीतिक दुर्भावना के तहत वैश्य नेताओं को साइड लाइन किया जा रहा है।

    केस को सेटल कराने के आरोप में सेक्रेट्री भी रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

    पिछले साल 15 दिसंबर को उपाध्यक्ष सोनिया और उनके कार चालक कुलबीर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। एसीबी की टीम ने कुलबीर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने सोनिया अग्रवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था।

    यह भी पढ़ें- 'पंजाब-हरियाणा सरकार चाहे तो गोशाला में बिठा दे', जजों के लिए आवास न होने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी