दो अगस्त को जारी होगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त, खाते में ट्रांसफर होंगे 3.69 लाख करोड़
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी होगी। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये तीन किस्तों में मिलते हैं। अब तक 19 किस्तों में 3.69 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। कृषि मंत्री ने किसानों से कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की है। यह haryana के किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त दो अगस्त को जारी होगी। प्रधानमंत्री शनिवार को वाराणसी में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में किसानों के लिए 20वीं किस्त जारी करेंगे।
किसान इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं।
प्रत्येक चार माह में एक किस्त जारी की जाती है। वर्ष 2019 से शुरू हुई योजना के तहत अब तक 19 किस्तों में देशभर के किसानों के खातों में 3.69 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं।
अब 20वीं किस्त में 9.7 करोड़ किसानों को करीब 20 हजार 500 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया जाएगा। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम से जरूर जुड़ें। इस पूरी प्रक्रिया में कृषि विज्ञान केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।