Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी टैरिफ के पंजाब की इंडस्ट्री पर पड़ने वाले असर की मुल्यांकन करेगी सरकार, यूके समझौते पर ध्यान केंद्रित

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 08:08 PM (IST)

    उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार अमेरिका द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के प्रभाव का अध्ययन करेगी। उन्होंने यूके के साथ हुए समझौते से पंजाब को होने वाले संभावित लाभों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। अरोड़ा ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने नियमों के अनुसार समय पर इस्तीफा दे दिया था।

    Hero Image
    अमेरिकी टैरिफ के पंजाब की इंडस्ट्री पर पड़ने वाले असर की करवाएंगे पड़ताल: अरोड़ा।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार अमेरिका द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने से पड़ने वाले असर की पड़ताल करवाएगी। पंजाब भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरोड़ा ने कहा कि अभी टैरिफ लगा नहीं है, इसलिए इसका फिलहाल कोई असर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक यूके के साथ हुए समझौते से पंजाब कितना लाभ उठा सकता है, हमारा ध्यान उस पर केंद्रित है। क्योंकि सबसे ज्यादा श्रम से जुड़े क्षेत्र टेक्सटाइल इससे कितना लाभ ले सकता है, हम उस दिशा में विचार कर रहे हैं।

    वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा ऑफिस ऑफ प्रॉफिट को लेकर उठाए गए सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री ने कहा कि विपक्ष को पहले अपने तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए। क्योंकि मंत्री बनने के बाद दो माह का समय होता है जब कोई भी कंपनी या अन्य संस्था से इस्तीफा दे सकता है। मैंने तो एक माह में ही इस्तीफा दे दिया। बता दें कि तीन अगस्त को जाखड़ ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मुद्दा उठाया था।

    इसके तीन घंटे बाद ही संजीव अरोड़ा ने हैंपटन स्काय रियलटी लिमिटेड कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। अरोड़ा मंत्री बनने के बाद विधानसभा के विशेष सत्र और छह कैबिनेट बैठक में हिस्सा ले चुके थे। जाखड़ ने मुंडियां गांव में 41 एकड़ उद्योग के लिए अधिग्रहीत जमीन को बदलने का भी मुद्दा उठाया था, जिस पर मंत्री ने कहा कि 2005 में जमीन उद्योग के लिए अधिग्रहीत की गई थी।

    वहां पर दो उद्योग लगने थे लेकिन आज वहां पर 87 इंडस्ट्री चल रही हैं। 15 कमेटियों के चेयरमैन घोषितउद्योग मंत्री ने नई इंडस्ट्रियल पालिसी को लेकर सलाह देने के लिए बनाई गई 15 कमेटियों के चेयरमैनों के नामों की घोषणा कर दी। इसी के साथ सभी 24 कमेटियों का गठन किया जा चुका है।

    इस प्रकार होंगे चेयरमैन आईटी सेक्टर

    • प्रताप अग्रवाल (आईडीएस इन्फोटेक, मोहाली) साइकिल उद्योग
    • ओंकार सिंह पाहवा (एवन साइकिल, लुधियाना) आटो और आटो कंपोनेट्स
    • परितोष गर्ग (हैपी फोर्जिग्ज, लुधियाना) इलेक्ट्रिक वाहन
    • इंदरवीर सिंह (ईवेज मोटर्स, मोहाली) नवीकरणीय ऊर्जा
    • अशीष कुमार (वर्बियो, संगरूर) स्टील एंड रोलिंग मिल्लस
    • सचित जैन (वर्धमान स्टील, लुधियाना) प्लास्टिक और रासायनिक उत्पाद
    • अभि बांसल (एसोचौम और एमडी सरस्वती एग्रो केमिकल्स, मोहाली) लाजिस्टिकस एंड वेयरहाउसिंग
    • अश्वनी नैयर (कैप्टन) (हिंद ट्रमीना लुधियाना) फिल्म मीडिया
    • दिनेश औलक (स्पीड रिकार्ड) फार्मास्यूटिकल और बायोटेक्नोलाजी
    • वरिंदर गुप्ता (आइओएल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, बरनाला) यूनिवर्सिटिज और कोचिंग संस्थाएं
    • डॉ. जसपाल सिंह संधू (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर) अस्पताल और सेहत संभाल
    • डॉ. बिशव मोहन (डीएमसी लुधियाना) स्टार्टअप
    • ममता भारद्वाज (न्यूरोन, पंजाब स्टार्टअप हब) रिटेल
    • उमंग जिंदल (होम लैंड ग्रुप) इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम डिजाइन और निर्माण
    • डॉ. कमलजीत सिंह (सेमिकंडक्टर लैबोरेटरी लिमिटेड)