Chandigarh News: युवाओं के लिए अच्छी खबर, आसानी से मिलेगी बैंक में नौकरी; मिलेगा 85 प्रतिशत आरक्षण
चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। बैंक की नौकरियों में 85% कोटा अब चंडीगढ़ के स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित होगा। यह निर्णय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में लिया गया जिसकी अध्यक्षता सतिंदरपाल सिंह सिद्धू ने की। इस फैसले से चंडीगढ़ के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बैंक की नौकरियों में 85 प्रतिशत कोटा चंडीगढ़ के लोगों को देने का फैसला लिया है। बैंक में निकलने वाले नौकरी में 85 प्रतिशत पदों पर चंडीगढ़ के पुश्तैनी लोगों को नौकरी दी जाएगी, जबकि अन्य 15 प्रतिशत पर देश के किसी भी हिस्से का युवा नौकरी पा सकेगा।
नौकरी देने के विषय पर चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड चंडीगढ़ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन सतिंदरपाल सिंह सिद्धू की। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में बैंक में की जाने वाली रेगुलर, ठेका आधारित, पार्ट टाइम और आउटसोर्स की भर्तियों में निश्चित तौर पर 85 प्रतिशत कोटा चंडीगढ़ की लोगों को देने का फैसला किया गया है।
नौकरी नहीं मिलने से इन राज्यों में जाना पड़ता था
चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष सतिंदर पाल सिंह सिद्धू ने बताया कि लंबे समय से स्थानीय लोगों को नौकरी पाने का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। यदि किसी आरक्षण के तहत भर्ती नहीं होती तो स्थानीय युवा नौकरी से वंचित रह जाते हैं और दूसरे राज्यों के युवा नौकरी पा लेते हैं। चंडीगढ़ के युवा नौकरी के लिए दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू जैसे शहरों का रुख करते हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar Government: नौ बैंकों से करार, इनमें से किसी में अपना सैलरी अकाउंट खोल सकते हैं सरकारी कर्मचारी
स्थानीय स्तर पर नहीं देते कोई नौकरी
चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब हरियाणा और देश के अन्य राज्यों की तरफ से की जाने वाली सरकारी भर्तियों में वहां के स्थानीय लोगों को पहला दी जाती है। पंजाब और हरियाणा की राजधानी होने के बावजूद चंडीगढ़ को दोनों राज्यों में सम्मान नहीं मिलता।
दोनों राज्य के युवा राजधानी का दावा कर शहर में नौकरी पा लेते हैं लेकिन जब चंडीगढ़ के युवा पंजाब और हरियाणा में आवेदन करते हैं तो उन्हें दूसरे राज्य के तौर पर लिया जाता है। पंजाब-हरियाणा के इस रवैये से स्पष्ट है कि पंजाब और हरियाणा भी चंडीगढ़ के लोगों को अपना नहीं समझते हैं।
यह भी पढ़ें- लोकल करेंसी, ग्लोबल ड्रीम: भारत की यूपीआई डिप्लोमेसी के सहारे ब्रिक्स का नया आर्थिक मॉडल
इसी को देखते हुए चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया कि बैंक में की जाने वाली रेगुलर, ठेका आधारित, पार्ट टाइम और आउटसोर्स की भर्ती में 85 प्रतिशत कोटा चंडीगढ़ के स्थानीय लोगों को दिया जाएगा। जबकि अन्य राज्यों के लोगों को प्रतिशत कोटे में शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में बैंक लोन के लिए पॉलिसी और चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में स्थित बैंक की शाखा को अपग्रेड करने की मंजूरी भी दी गई है।
इस मीटिंग में चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा चगती आईएएस, एसडीएम सेंट्रल नवीन रतू आईएएस, बैंक के वाईस चेयरमैन सुखविंदर सिंह काला, डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह बडहेडी, हरदीप सिंह बुटेरला, जुझार सिंह बडहेडी, त्रिलोचन सिंह, जीत सिंह बहलाना, बालकृष्ण, मनजीत राणा, गुरप्रीत सिंह और सुरजीत सिंह ढिलो मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।