चंडीगढ़ में 20 हजार आउटसोर्स कर्मियों के लिए खुशखबरी, 15 अगस्त को लागू होंगे नए डीसी रेट
चंडीगढ़ में आउटसोर्स पर कार्य कर रहे करीब 20 हजार कर्मचारियों के वेतन में 6 से 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। डीसी रेट बढ़ाए जाने का अप्रैल से इंतजार कर रहे इन कर्मचारियों को अब राहत मिलने वाली है। प्रशासन ने 15 अगस्त के दिन वेतन में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी करने की तैयारी कर ली है।

राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। अलग-अलग सरकारी विभागों में काम कर रहे 20 हजार आउटसोर्स कर्मचारी के लिए अच्छी खबर है। प्रशासन ने नए डीसी रेट्स लागू करने की तैयारी कर ली है। डीसी निशांत यादव का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन नए डीसी रेट्ट की दरें तय करते हुए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
रिवाइज डीसी रेट एक अप्रैल से लागू माने जाएंगे और अगले वर्ष 31 मार्च तक लागू रहेंगे। आउटसोर्स पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 6 से 10 फीसद का इजाफा हो सकता है। अप्रैल से लेकर अब तक का एरियर भी मिलेगा।
हर साल एक अप्रैल से डीसी रेट में बढ़ोतरी होती है, लेकिन इस वर्ष अब तक डीसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कारण से कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कर्मचारियों की जाइंट एक्शन कमेटी ने 15 फीसदी डीसी रेट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था।
निजी संस्थाओं में कार्य करने वालों के लिए भी लागू होगा नियम
सरकारी विभागों के अलावा निजी संस्थाओं में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए भी नए डीसी रेट का नियम लागू होगा। चंडीगढ़ के सरकारी दफ्तरों, बोर्ड, कोरपोरेशन, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और चंडीगढ़ प्रशासन की आटोनोमस इकाइयों में कार्यरत कच्चे कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। यह रेट सिर्फ 8 घंटे की सेवाओं के लिए हैं।
पूर्व सांसद ने भी लिखा है पत्र
शहर की पूर्व सांसद किरण खेर ने भी यूटी प्रशासन से 1 अप्रैल 2025 से डीसी रेट्स बढ़ाने का अनुरोध किया था। चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा को लिखे पत्र में खेर ने उल्लेख किया था स्थापित प्रथा यह है कि डीसी रेट्स की समीक्षा की जाती है और 1 अप्रैल से प्रभावी रूप से हर साल वृद्धि की जाती है।
इनका बढ़ेगा वेतन
प्रशासन की ओर से अलग अलग कैटगरी के कर्मचारियों का हर माह मिलने वाला वेतन बढ़ाया जाएगा। जिसमे बेलदार, जिम अटेंडट,घर पर काम करने वाले पार्किंग कर्मचारी,सेवादार, कैटल केचर, चौकीदार, क्लीनर, कूक, हेल्पर, गेटकीपर, माली, सफाई कर्मचारी और वेटर जैसे कर्मचारी शामिल हैं। पिछले वर्ष नए डीसी रेट लागू किए जाने पर वेतन 18,461 से बढ़कर 20 हजार रुपये हो गया था। इसके अलावा क्लर्क का वेतन 22,428 रुपये और सिक्योरिटी गार्ड का वेतन 24,180 से बढ़ाते हुए 26,114 कर दिया गया था।
पिछले वर्ष 50 से ज्यादा ऐसे पद थे जिनके वेतन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इस बार इन्हें भी डीसी रेट रिवाइज की उम्मीद है, जिनमे मेडिकल फिल्ड, ट्रांसपोर्ट,नर्सिंग अटेंडट, टीम लीडर, डेस्क हेल्पर, स्पोर्टस और कैमरामैन से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं। मेडिकल लेब्रोरेटी टेक्नीशियन और जेई सिविल भी डीसी रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।