जबरन भतीजी के बिस्तर में घुसा युवक, धमकी देकर किया दुष्कर्म
एक युवक रिश्ते के भाई के घर आया और जबरन भतीजी के बिस्तर के अंदर घुस गया। इसके बाद युवक ने भतीजी को धमकी देकर उससे जबरन दुष्कर्म किया। ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। अपने रिश्ते के भाई के घर चंडीगढ़ स्थित मलोया आया एक युवक रात को भाई की बेटी के बिस्तर में घुस गया और फिर उसे जबरन हवस का शिकार बनाया। यही नहीं उसने किसी से न बताने की धमकी भी दी। मामला पुलिस में पहुंचा। मामले में अदालत ने पानीपत निवासी युवक को सजा सुनाई है।
मलोया थाने में दी शिकायत में डड्डूमाजरा कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने कहा था कि 6 दिसंबर 2016 की सुबह जब वह घर की छत पर गया तो वहां उसकी बेटी रो रही थी। कारण पूछने पर उसने बताया कि जब वह छत पर सो रही थी तो आरोपी आकर उसके बिस्तर में घुस गया। उसने उससे छेड़छाड़ की और दुष्कर्म भी किया। साथ ही वारदात के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
इस पर पीड़िता के पिता ने दिसंबर 2016 में आरोपी के खिलाफ मलोया थाने में केस दर्ज करवाया था। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी दूर के रिश्ते में उसका भाई लगता है। वह मॉडल टॉउन पानीपत से कुछ दिन रहने के लिए उनके पास चंडीगढ़ आया था। शिकायत के बाद मलोया थाना पुलिस ने बिट्ïटू को गिरफ्तार कर लिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।