Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगरेप का आरोप लगाने वाली मॉडल बोली, आरोपी सिंगर जैली से जान का खतरा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 06:54 PM (IST)

    पंजाबी सिंगर जरनैल सिंह जैली व उसके साथियों पर आरोप लगाने वाली मॉडल ने जैली व उसके साथियों से जान का खतरा बताकर कोर्ट में अर्जी दी है।

    गैंगरेप का आरोप लगाने वाली मॉडल बोली, आरोपी सिंगर जैली से जान का खतरा

    जेएनएन, मोहाली। पंजाब के प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर जरनैल सिंह जैली और उसके साथियों पर गैंग रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल ने जैली से जान का खतरा बताया है। मॉडल ने इस संबंध में जिला अदालत में अर्जी दायर कर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। बता दें, जैली ने गत दिवस मोहाली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। मॉडल ने जैली के आत्मसमर्पण पर सवाल करते हुए कहा कि जो पिछले तीन साल से भगोड़ा था वह अचानक आत्मसमर्पण कैसे कर रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बातचीत में दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली मॉडल ने कहा कि मामले के बाकी के तीन आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। उसने अदालत से लेकर पंजाब पुलिस महानिदेशक व एसएसपी के पास भी सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है।

    यह भी पढ़ें: दो भाइयों ने युवती का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाई वीडियो

    उधर, मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले के बाकी आरोपियों मनदिंर मंगा, चरणप्रीत गोल्डी, यार शिंदा की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें, अक्टूबर  2014 में मॉडल से गैंग रेप का मामला सामने आया था। मॉडल ने आरोप लगाया था कि प्रसिद्ध पंजाबी गायक व उसके साथियों ने उसे सेक्टर-57 के एक फ्लैट में सामूहिक रूप से हवस का शिकार बनाया। गैंगरेप के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। मामला अदालत में पहुंचा। अदालत ने आरोपियों को भगोड़ा करार दे दिया गया था। गत मंगलवार को जैली ने कोर्ट में आकर सरेंडर कर दिया।

    यह भी पढ़ेंः कपड़ा कारोबारी की बेटी को प्यार में धोखा मिला तो लगा दिया फंदा

    जैली पर चंडीगढ़ में भी मामला दर्ज

    जैली पर चंडीगढ़ के पलसौरा थाने में भी धमकाने और अन्य धाराओं के तहत 2016 में मामला दर्ज किया गया था। दुष्कर्म के इस मामले में जब जैली को अदालत की ओर से भगौड़ा करार दे दिया गया। तब वे पंजाब व कनाडा में अलग-अलग जगह पर अखाड़े लगाकर शो करता रहा। पुलिस ने आरोपी का पासपोर्ट तक भी जब्त नहीं किया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

    यह भी पढ़ें: विदेश से लौटी युवती को पति से मिला धोखा, होटलों में रखकर देता रहा चुपके से नशा