Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: फिर दिल्ली घेरने की तैयारी में किसान, विरोध प्रदर्शन के पीछे अब क्या हैं उनकी मांगें?

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 07:39 AM (IST)

    संयुक्त किसान मोर्चा ने छह दिसंबर को शंभू से दिल्ली पैदल मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। किसानों का पहला जत्था सुबह नौ बजे शंभू बार्डर से रवाना होगा और शाम तक अंबाला पहुंचेगा। हरियाणा के किसान जत्थे में शामिल किसानों के आराम करने से लेकर खाने तक की व्यवस्था करेंगे। जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी है।

    Hero Image
    दिल्ली कूच को लेकर रोडमैप जारी, 6 दिसंबर को रवाना होंगे किसान।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) से जुड़े किसान संगठनों ने छह दिसंबर को शंभू से दिल्ली पैदल मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। किसानों की ओर से जारी किए गए रोड मैप के अनुसार जत्था हर दिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पैदल मार्च करेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम ढलते ही सड़क किनारे ही अपनी रात गुजारेगा। रविवार को चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में रोड मैप जारी करते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसानों का पहला जत्था सुबह नौ बजे शंभू बार्डर से रवाना होगा और शाम तक अंबाला पहुंचेगा।

    हरियाणा के किसान करेंगे सारी व्यवस्था

    पंधेर ने कहा कि पैदल मार्च के दौरान चार स्थानों रुकने का कार्यक्रम है, लेकिन यह भी तय किया गया है कि शाम होने पर जत्था जहां भी पहुंचेगा। वहीं, सड़क किनारे विश्राम करेगा। जत्थे में शामिल किसानों के आराम करने से लेकर खाने तक की व्यवस्था हरियाणा के किसान करेंगे।

    पंधेर ने कहा कि किसान पहले भी कोई हथियार नहीं लाए थे और अब भी कोई हथियार नहीं लाएंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू व हरियाणा भाजपा सरकार के मंत्रियों ने कहा था कि अगर किसान बिना ट्रैक्टर ट्राली के दिल्ली कूच करना चाहते हैं तो उनको कोई एतराज नहीं है।

    मैं, उनसे अपील करता हूं कि वह अपने इस बयान पर दिल्ली कूच के दौरान कायम रहें। उन्होंने बताया कि हरियाणा में पैदल यात्रा करते समय जग्गी सिटी अंबाला पहला पड़ाव होगा, उसके बाद किसानों का जत्था मोहरा मंडी, खानपुर जट्टा और पिपली में रुकेगा।

    'भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए लड़ रहे लड़ाई'

    संगरूर जिले के खनौरी में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी रहा। रविवार को डाक्टरों की टीम द्वारा उनकी सेहत की जांच की गई। इस दौरान पाया गया कि डल्लेवाल का वजन व शुगर लेवल हर रोज कम हो रहा है।

    उनका बीपी 151/105, शुगर लेवल 74, प्लस 94 रिकार्ड किया गया है। इस दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि यह लड़ाई आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए लड़ी जा रही है। रविवार को मुस्लिम भाईचारा डल्लेवाल समर्थन में खनौरी पहुंचा।

    यहां कर्नाटक के किसान नेता कुबरू शांताकुमार ने बताया कि छह दिसंबर से उनका संगठन डल्लेवाल के समर्थन में बेंगलुरू में मरणव्रत शुरू करेगा। हर रोज 50 किसान मरणव्रत पर बैठेंगे।

    इसी तरह तामिलनाडु के किसान नेता पीआर पंडयान ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों को लागू न किया तो 14 दिसंबर से तामिलनाडु में रेल रोको आंदोलन होगा।