Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पहुंचे भाना सिद्धू और लक्खा सिधाना, किसानों के समर्थन में उठाई आवाज; मान सरकार पर बरसे
Farmers Protest शंभू बॉर्डर पर किसान अभी भी बैठे हुए हैं। भले ही किसानों का दिल्ली कूच टल गया हो लेकिन किसानों का धरना अभी भी जारी है। भाना सिद्धू और ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Farmers Protest 2024: किसान संघर्ष में शंभू बॉर्डर पर भाना सिद्धू और लक्खा सिधाना अपने सैंकड़ों लोगों के काफिले के साथ पहुचे हैं। साथ ही इन दोनों का युवा किसानों ने गर्म जोशी से स्वागत किया।
किसान जत्थों से की ये अपील
वहीं पत्रकारों को जानकारी देते हुए लक्खा सिधाना ने कहा कि सभी किसान जत्थे बंदियों को साथ आकर इस संघर्ष में सहयोग देना चाहिए, ताकि पंजाब की आन-बान और शान कायम रह सके।

मान सरकार पर भी खूब बरसे
पंजाब की मान सरकार पर भी बरसते हुए उन्होंने कहा कि ये भी किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है। उल्टा पंजाब सरकार भी हमारे युवाओं पर पर्चे दर्ज कर उनका मनोबल तोड़ने का कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें: Punjab News: पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी पंचायतें भंग, सीएम मान बोले- किसी हालत में नहीं रुकेगा गांवों का विकास
तीन को अगली रणनीति बनाने की घोषणा
बता दें किसानों का दिल्ली कूच 3 मार्च तक टल चुका है। किसानों ने कहा कि तीन मार्च के बाद ही अगली रणनीति का एलान किया जाएगा। किसानों का इस आंदोलन पर शुभकरण के अंतिम संस्कार के बाद से ही ब्रेक लग गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।