Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट के राजा की संपत्ति पर नया दावा, दिल्ली के कारोबारी समेत 10 लोगों ने मांगी हिस्सेदारी

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:26 AM (IST)

    फरीदकोट के अंतिम राजा हरिंदर सिंह बराड़ की 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को लेकर चंडीगढ़ जिला अदालत में याचिका दायर की गई है। दिल्ली के कारोबारी सरदार गुरप्रीत सिंह सहित 10 लोगों ने दावा किया है कि वे राजा की बेटी राजकुमारी महीप इंदर कौर के कानूनी उत्तराधिकारी हैं। याचिकाकर्ताओं ने वसीयत के आधार पर संपत्ति में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी मांगी है।

    Hero Image
    फरीदकोट के रियासत की संपत्ति को लेकर छिड़ा विवाद (File Photo)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। दिल्ली के कारोबारी सरदार गुरप्रीत सिंह सहित 10 लोगों ने फरीदकोट के अंतिम राजा हरिंदर सिंह बराड़ की 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति में हिस्सा मांगते हुए चंडीगढ़ जिला अदालत में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं का दावा है कि वे राजा की बेटी राजकुमारी महीप इंदर कौर के कानूनी उत्तराधिकारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसीयत के आधार पर मांगी हिस्सेदारी

    उन्होंने महीप इंदर कौर की 11 दिसंबर 1995 की वसीयत और अन्य दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग की है। याचिकाकर्ताओं ने अदालत से संपत्तियों की सूची तैयार कर उन्हें कानूनी रूप से बांटने की मांग की है। राजा की संपत्तियों में फरीदकोट का राज महल, किला मुबारक, दिल्ली का फरीदकोट हाउस, चंडीगढ़ का एक प्लाट और मनीमाजरा का किला शामिल है।

    कौन था फरीदकोट के राजा का वारिस

    हरिंदर सिंह बराड़ की मौत के बाद उनकी मां महारानी मोहिंदर कौर और तीन बेटियां अमृत कौर, दीपइंदर कौर और महीप इंदर कौर कानूनी वारिस थीं। 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने राजा की संपत्ति पर दावा करने वाले महारावल खेवाजी ट्रस्ट को अवैध करार देते संपत्ति उनकी बेटियों में बांटने के आदेश दिए थे।

    समृद्धि का प्रतीक रही है फरीदकोट रियासत

    हजारों करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति वाली फरीदकोट रियासत समृद्धि का प्रतीक रही है। रियासत के शासक शुरूआती दौर में मुगल सम्राट के करीबी रहे और बाद में अंग्रेजों के करीबी बने। इसी निकटता के कारण छोटी सी रियासत अकूत संपत्ति की मालिक बनी। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेज हुकुमत को भी रियासत ने कर्ज ही नहीं दिया बल्कि लड़ाई में भाग लेने के लिए सैनिक व सोजो-समान भी मुहैया कराए।

    रियासत के राजाओं ने शिक्षा, सेहत, पर्यावरण, बिजली, पेयजल व खूसूरत इमारतों पर खूब काम किया जो आज भी लोगों के लिए प्रेरणासोत्र है। शहर से गंदे पानी की निकासी व लोगों के पेयजल सप्लाई के लिए जो तकनीक रियासत ने अपनाई थी, उसका काट आज भी मार्डन तकनीक नहीं खोज पाई है।

    रियासत में भीख मांगने पर थी पाबंदी

    फरीदकोट रियासत के अंतिम राजा हरिंदर सिंह एक अच्छे प्रबंधक के रूप में प्रसिद्ध हुए। उन्होंने अपनी रियासत में भीख मांगने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगाई हुई थी। देश के बंटवारे के समय उन्होंने अपनी रियासत में एक भी दंगा, लूटपाट तथा कत्ल नहीं होने दिया। पाकिस्तान जाने वाले परिवारों को पूरी हिफाजत से भेजा गया।

    ये भी पढ़ें- कर्नल बाठ मारपीट केस में शाम 6 बजे तक मिलेगा इंसाफ, पत्नी जसविंदर कौर को CM भगवंत मान का आश्वासन

    ये भी पढ़ें- फरीदकोट में जमीनी विवाद बना मौत का कारण, बहन और जीजा को उतारा मौत के घाट, कमरे में लहूलुहान हालत में मिले शव