Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक के साथ पूरे स्वास्थ्य क्षेत्र को किया जा रहा विकसित, लाखों लोगों को मिल रहा मुफ्त इलाज

    Updated: Sat, 26 Oct 2024 06:36 PM (IST)

    मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने अपने कार्यकाल के महज 30 महीनों में युवाओं को 45560 सरकारी नौकरियां प्रदान की है। इसमें से स्वास्थ्य क्षेत्र में 1910 नए उम्मीदवारों की भर्ती की गई है। पंजाब सरकार द्वारा चरणवार 1390 डॉक्टरों की पदों की भर्ती की जा रही है। जिनमें से पहले चरण में 400 पदों के लिए विज्ञापन भी जारी किया जा चुका है।

    Hero Image
    पंजाब में 872 आम आदमी क्लीनिक खोले जा रहे है।

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में 872 आम आदमी क्लीनिक खोले जा रहे है। आम आदमी क्लीनिक में 2.15 करोड़ लोग इलाज करवा चुके हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार न सिर्फ आम आदमी क्लीनिक बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य क्षेत्र का विकास कर रही है। साथ ही साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में नई भर्तियां भी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने अपने कार्यकाल के महज 30 महीनों में युवाओं को 45560 सरकारी नौकरियां प्रदान की है। इसमें से स्वास्थ्य क्षेत्र में 1910 नए उम्मीदवारों की भर्ती की गई है। पंजाब सरकार द्वारा चरणवार 1390 डॉक्टरों की पदों की भर्ती की जा रही है। जिनमें से पहले चरण में 400 पदों के लिए विज्ञापन भी जारी किया जा चुका है। इसके अलावा 435 हाउस सर्जनों की नियुक्ति भी प्रक्रिया अधीन है।

    मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने न सिर्फ आम आदमी क्लीनिक को विकसित कर आम लोगों को घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई हैं बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र में मैन पावर की कमी को भी पूरा करने का काम किया है। डाक्टरों की भर्ती की जा रही है। ताकि लोगों को इलाज करवाने के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े।

    वहीं, आम आदमी क्लीनिक के जरिए सरकारी अस्पतालों पर रुटीन की बिमारियों के लिए पड़ने वाले बोझ को भी कम किया गया है। इसीलिए केन्या के नैरोबी में एक सेमिनार में अपनाए जाने वाले वैश्विक माडल के रूप में आम आदमी क्लीनिक की प्रशंसा की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिससे यह पता चलता हैं कि आम आदमी क्लीनिक ने लोगों की रुटीन की बिमारियों का इलाज करने में कितनी बड़ी अहम भूमिका अदा की। बता दें कि आम आदमी क्लीनिक में 80 प्रकार की दवाएं और 38 प्रकार के टैस्ट फ्री में किए जाते हैं।

    अभी तक 72 लाख टैस्ट आम आदमी क्लीनिक में मुफ्त में किए जा चुके हैं। 872 आम आदमी क्लीनिकों में जिन 2.15 करोड़ लोगों ने इलाज करवाया है। उसमें से 92 लाख नए रोगी आए हैं। जिन्होंने पहली बार आम आदमी क्लीनिक में इलाज करवाया। बता दें कि पंजाब सरकार ने राज्य में 30 डायलिसिस सेंटर भी खोले हैं। जहां पर किडनी रोग से पीड़ित मरीजों का मुफ्त में डायलिसिस किया जाता है।