Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के पास बसे इस गांव की अजीब मान्यता, किसी भी घर पर नहीं बनती दूसरी मंजिल, विशेषज्ञ ने बताया बड़ा कारण

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 17 Apr 2022 02:49 PM (IST)

    चंडीगढ़ से महज 12 से 15 किमी की दूरी पर बसा गांव जयंती माजरी में बने घरों के ऊपर दूसरी मंजिल ही नहीं है। गांव की मान्यता है कि यदि किसी भी घर के ऊपर दूसरी मंजिल बनाई गई तो घर को नुकसान होगा।

    Hero Image
    गांव जयंती माजरी में बने घरों के ऊपर फर्स्ट फ्लोर का निर्माण नहीं होता।

    सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़। आस्था कहें या फिर कुदरत का खेल कि चंडीगढ़ जैसे व्यस्थित शहर से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर ऐसा गांव स्थित है जहां पर किसी भी घर पर ऊपरी मंजिल ही नहीं बनाई गई है। जैसा कि तस्वीर में देख सकते हैं कि गांव में कई घर बने हुए हैं लेकिन एक भी घर ऐसा नहीं है जो डबल स्टोरी हो। यानि ग्राउंड फ्लोर के बाद घर के ऊपर फर्स्ट फ्लोर किसी भी घर पर नहीं बना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के मोहाली जिले के अधीन आने वाले गांव जयंती माजरी की ऐसी मान्यता है कि अगर कोई घर के ऊपर पहली मंजिल बनाएगा तो उस घर को नुकसान होगा। गांव में बने हर घर को नींव से उठाकर दीवारों के साथ छत तक बनाया जाता है। छत के ऊपर किसी प्रकार का निर्माण पूरी तरह से वर्जित है। घर की छत पर निर्माण करने को लेकर लोगों की मान्यता है कि गांव के साथ लगती पहाड़ी पर मां जयंती देवी का मंदिर है। माता के अनुसार गांव में कोई भी घर मेरे मंदिर से ऊंचा नहीं बन सकता, यदि घर की छत पर कोई निर्माण कार्य होता है तो वह घर गिर जाएगा और ऐसा होता भी है। इसी मान्यता आज भी लोग गांव में घर को ग्राउंड फ्लोर तक ही बनाते हैं। 

    यह भी पढ़ें: देशभर में गोवा के बाद चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा लोग बोलते हैं English, जानें किस राज्य में कितने प्रतिशत बोली जाती है अंग्रेजी

    माता जयंती देवी का मंदिर गांव की पहाड़ी पर स्थित है।

    हथनौर रियासत में बना है गांव जयंती माजरी

    मोहाली जिले के जयंती माजरी गांव का इतिहास भी रोचक है। 18वीं सदी में गांव से 150 मीटर की दूरी पर हथनौर नाम की रिसायत थी। उस समय गांव के स्थान पर नदी बहती थी। मां जयंती देवी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से राजा की शादी में उसकी पत्नी के साथ आई थी। राजा की पत्नी कांगड़ा के राजा की बेटी थी। जब तक कांगड़ा की बेटी हथनौर रियासत में जिंदा रही उस समय तक मां जयंती देवी की पूजा नदी के किनारे होती रही। रानी की मौत के बाद माता जयंती देवी की मूर्ति को उठाकर डाकू गरीब दास ने शिवालिक की पहाड़ी पर स्थापित कर दिया। मां की मूर्ति पहाड़ी पर स्थित होने के बाद नदी सूख गई और रियासत खत्म होकर गांव में तब्दील हो गई। 

    ये है विशेषज्ञों का कहना

    एक तरफ गांव वालों की मान्यता है कि माता की मान्यता अनुसार किसी भी घर की छत पर निर्माण नहीं होगा क्योंकि मेरे मंदिर से ऊंचा किसी का घर नहीं हो सकता। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि गांव में पानी की गहराई आठ से दस फीट की है। भूगौलिक साइंस के मुताबिक घर का निर्माण करने के लिए चार से आठ फीट गहरी नींव होनी अनिवार्य है। यदि नींव के नीचे की धरातल मजबूत न हाे तो दूसरी मंजिल नहीं बनाई जा सकती है। जमीन में यदि मजबूत पत्थर या फिर मिट्टी की परत न होने के बयाज पानी हो तो वह मकान का ज्यादा भार सहन नहीं कर सकता और घर धराशायी हो सकता है, हालांकि इस तथ्य पर स्थानीय स्तर के किसी भूवैज्ञानी ने काम नहीं किया है।