'इंग्लिश अच्छी होती तो ट्रंप की बेटी से कहता', US Deport पर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का वीडियो वायरल
दिलजीत दोसांझ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा जट्टां दे पुत्तन को पता चला रहा है कि ट्रंप कौन सी चीज है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप कोई छोटी-मोटी चीज नहीं है और उनके पास शक्ति है वो जो चाहें कर सकते हैं। दिलजीत की ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर किए गए एक सवाल का ऐसा जवाब दिया कि वह सुर्खियों में आ गए हैं। दिलजीत दोसांझ ने अपनी प्रतिक्रिया से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर एक बार फिर से आकर्षित कर लिया है।
'जट्टां दे पुत्तां नू रोक सके ना ट्रंप' (Jattan De Puttan Nu Rok Sake Na Trump) गाने को लेकर उन्होंने कहा कि ट्रंप के बारे में जट्टों को पता ही है।
ट्रंप कोई छोटी-मोटी चीज नहीं: दिलजीत
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने लाइव सेशन के दौरान बातचीत करते हुए आगे कहा कि जिसकी चलती है वही चलाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कहा कि ट्रंप कोई छोटी-मोटी चीज नहीं है।
यह भी पढ़ें- बुरी खबर! Punjab 95 के विवाद के बीच Diljit Dosanjh ने उठाया बड़ा कदम, फैंस को जानकर लगेगा तगड़ा झटका
दरअसल, सिंगर दिलजीत दोसांझ अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों को लेकर किए गए सवाल के बारे में जवाब दे रहे थे। दिलजीत ने कहा कि ट्रंप के पास शक्ति है, वो जो चाहें कर सकते हैं। दिलजीत की ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
'इंग्लिश अच्छी होती तो ट्रंप की बेटी से कहता'
इतना ही नहीं अपने लाइव सेशन के दौरान सिंगर ने ट्रंप की बेटी का भी जिक्र किया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि इवांका ट्रंप उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करती हैं। दिलजीत ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी इंग्लिश उतनी अच्छी नहीं है, नहीं तो वो इसका जिक्र इंवाका ट्रंप से करते।
अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट कर रहा अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। ट्रंप के फैसले के बाद भारत के भी सैकड़ों लोग इसी कारण वापस भेजे गए हैं। इन लोगों को अमेरिका में पहले गिरफ्तार किया गया था और अब अमेरिका धीरे-धीरे अवैध प्रवासियों को उनके देश डिपोर्ट कर रहा है।
अमेरिका के इस कदम के बाद से डंकी रूट से विदेश जाने वाले युवाओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाल ही में अमेरिका ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया था जिसमें 30 पंजाबी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।