Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diljit Dosanjh: मुश्किल में फंसे दिलजीत दोसांझ! चंडीगढ़ प्रशासन लगाएगा जुर्माना; पढ़ें क्या है पूरा मामला?

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 04:03 PM (IST)

    पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में शोर का स्तर अधिक पाया गया। प्रशासन अब अधिकतम 15 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है। आयोजकों को सुनवाई का मौका देने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए एसओपी तैयार की जाएगी। हालांकि पहले दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

    Hero Image
    फिर विवादों में दिलजीत दोसाझ का शो, जुर्माना लगाने की तैयारी। फाइल फोटो

    राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के शो में शोर का स्तर अधिक पाया गया था। इस उल्लंघन के बाद प्रशासन अब अधिकतम जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है। संबंधित क्षेत्र के उप-मंडल मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार कर पर्यावरण विभाग को सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और सिफारिशों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेज दी है। अब प्रशासन अंतिम नोटिस आयोजकों को भेजगा। अधिकारियों के अनुसार, अंतिम निर्णय से पहले शो के आयोजकों को एक और नोटिस भेजा जाएगा, जिसमें उनसे उल्लंघन के संबंध में जवाब मांगा जाएगा। आयोजकों को सुनवाई का मौका देना पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत अनिवार्य है।

    प्रशासन अधिकतम जुर्माना लगाने की सिफारिश करेगा

    कानून के अनुसार, इस तरह के उल्लंघन पर अधिकतम 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। हाईकोर्ट ने इस शो से पहले निर्देश जारी किए थे कि शोर का स्तर 75 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए, लेकिन इन निर्देशों का उल्लंघन किया गया। इसी आधार पर प्रशासन अधिकतम जुर्माना लगाने की सिफारिश करेगा।

    आयोजन से पहले दिए थे दिशा-निर्देश

    यह शो 14 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में आयोजित हुआ था। इसके बाद एक अन्य पंजाबी गायक एपी ढिल्लों का शो सेक्टर-25 में आयोजित किया गया। अब एक समिति का गठन किया गया है, जो बड़े आयोजनों के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार करेगी, ताकि भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए पहले से दिशा-निर्देश तय किए जा सकें।

    जश्न के लिए लुधियानवी तैयार

    वहीं, दूसरी तरफ नए साल के जश्न के लिए लुधियानवी पूरी तरह से तैयार है। जश्न का मजा इस साल खास होने वाला है, क्योंकि पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट पंजाब कृषि विश्वविद्यालय(पीएयू) में होने जा रहा है। पीएयू के फुटबाल ग्राउंड में टीम ने स्टेज तैयार करने का काम शुरू कर दिया है।

    31 दिसंबर को रात 8:30 बजे के बाद होने जा रहे कॉन्सर्ट को लेकर जैसे ही मंगलवार दोपहर 2 बजे से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हुई। देखते ही देखते टिकटों की बिक्री फुल हो गई। लोगों को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार है। जल्द ही अपने पसंदीदा सिंगर को लाइव देखेंगे। 

    यह भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ लुधियाना में करेंगे साल का आखिरी कॉन्सर्ट, कुछ ही मिनटों में बिक गईं 40 हजार तक की टिकटें