Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलजीत दोसांझ लुधियाना में करेंगे साल का आखिरी कॉन्सर्ट, कुछ ही मिनटों में बिक गईं 40 हजार तक की टिकटें

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 03:13 PM (IST)

    लुधियाना में नए साल का जश्न दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट के साथ मनाया जाएगा। पीएयू के फुटबॉल ग्राउंड में होने वाले इस कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में फुल हो गई। कॉन्सर्ट में चार तरह की स्टेज रखी गई हैं जिनकी कीमत 4000 रुपये से लेकर 40000 रुपये तक है। दिलजीत दोसांझ इस साल का अपना आखिरी टूर लुधियाना में करेंगे।

    Hero Image
    31 दिसंबर को लुधियाना में कॉन्सर्ट करेंगे दिलजीत दोसांझ। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। नए साल के जश्न के लिए लुधियानवी पूरी तरह से तैयार है। जश्न का मजा इस साल खास होने वाला है क्योंकि पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट पंजाब कृषि विश्वविद्यालय(पीएयू) में होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को जहां कॉन्सर्ट को लेकर टीमों ने पीएयू में दौरा किया था। वहीं, मंगलवार को कॉन्सर्ट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

    कुछ ही मिनटों में बिक गए सारे टिकट

    पीएयू के फुटबाल ग्राउंड में टीम ने स्टेज तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। 31 दिसंबर को रात 8:30 बजे के बाद होने जा रहे कॉन्सर्ट को लेकर जैसे ही मंगलवार दोपहर 2 बजे से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हुई। देखते ही देखते टिकटों की बिक्री फुल हो गई।

    कॉन्सर्ट के लिए वेन्यू में चार तरह की स्टेज रखी गई है जिसमें लाउंज 40,000 रुपये, फैन पिट वेन्यू टिकट 14,000 रुपये, गोल्ड की टिकट 8000 रुपये और सिल्वर वेन्यू टिकट 4000 रुपये रखी गई है। पंद्रह मिनट के समय में फैन फिट और गोल्ड वेन्यू की टिकटें फुल हो गई जबकि लाउंज और सिल्वर वेन्यू में टिकटें कुछ बची हुई है।

    यह भी पढ़ें- आखिर कैसे शुरू हुआ दिलजीत और एपी ढिल्लों के बीच विवाद? बादशाह की भी हुई एंट्री; कहा- 'मत करो हमारे जैसी गलती'

    साल का अंतिम टूर लुधियाना में

    पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ इस साल का अपना अंतिम टूर लुधियाना के कॉन्सर्ट के जरिए करेंगे। इससे पहले गुवाहाटी में 29 दिसंबर को दिलजीत का कॉन्सर्ट होने जा रहा है। लुधियाना में चलने वाला कॉन्सर्ट रात 8:30 बजे शुरू होगा, जो रात 12 बजे के बाद नए साल के स्वागत पर खत्म होगा।

    जानकारी के अनुसार दिलजीत लुधियाना में कॉन्सर्ट से एक दिन पहले पहुंचने वाले हैं। वहीं, कॉन्सर्ट को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के लहजे से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    दिलजीत और एपी ढिल्लों के विवाद में बादशाह की एंट्री

    दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच कंट्रोवर्सी जारी है। इस कंट्रोवर्सी में अब बादशाह की एंट्री हो गई है। सोमवार को रैपर बादशाह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा था।

    बादशाह ने अपने स्टोरी में लिखा कि हम लोगों के जैसी गलती मत करो। बादशाह ने एक कहावत के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि अगर किसी को आगे बढ़ना है तो उसे अकेले चलना चाहिए लेकिन अगर किसी को दूर तक जाना है तो साथ मिलकर चलना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- AP Dhillon का कॉन्सर्ट छोड़ Diljit Dosanjh के शो में झूमती दिखीं 'गर्लफ्रेंड' बनिता संधू, वीडियो हो रहा वायरल