AP Dhillon का कॉन्सर्ट छोड़ Diljit Dosanjh के शो में झूमती दिखीं 'गर्लफ्रेंड' बनिता संधू, वीडियो हो रहा वायरल
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों इन दिनों चर्चा में हैं। दोनों के बीच ब्लॉक-अनब्लॉक को लेकर एक बहस सी छिड़ गई। इस बीच एपी ढिल्लों की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनिता संधू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। उनका यह वीडियो दिलजीत दोसांझ के लेटेस्ट कॉन्सर्ट का है जिसमें वह उर्वशी रौतेला के साथ नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बादशाह और हनी सिंह के बाद दो और सिंगर्स के बीच विवाद गहरा गया है। एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ के बीच बीते दिन ब्लॉक-अनब्लॉक के दावे के चलते एक बहस छिड़ गई। इस बीच सिंगर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनिता संधू (Banita Sandhu) को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में देखा गया और उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
जानी-मानी एक्ट्रेस बनिता संधू का नाम 2023 में एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के साथ जुड़ा था। दोनों ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो किया था और सोशल मीडिया पर उनकी डेटिंग की अफवाह तेजी से फैल गई थी। भले ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया था लेकिन दोनों की रोमांटिक फोटोज से उनके डेटिंग के कयास लगाए गए थे।
दिलजीत के कॉन्सर्ट में गईं बनिता
एक तरफ एपी ढिल्लों के बनिता संधू संग ब्रेकअप की चर्चा हो रही है, दूसरी ओर एक्ट्रेस का एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है। दरअसल, बनिता संधू हाल ही में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शामिल हुईं। 19 दिसंबर 2024 को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट था, जहां बनिता संधू भी शामिल हुईं। उनका वीडियो उस वक्त वायरल हो रहा है, जब सोशल मीडिया पर दिलजीत और एपी ढिल्लों का विवाद चर्चा में है।
यह भी पढ़ें- ‘हमारी गलती मत दोहराना…’ Diljit-AP Dhillon की कंट्रोवर्सी पर आया Badshah का रिएक्शन, याद की अपनी भूल
वीडियो में देखा जा सकता है कि बनिता संधू दिलजीत दोसांझ के शो का आनंद ले रही हैं। वह डॉन गाने पर जमकर झूम रही हैं। उन्होंने ब्लू पैंट, व्हाइट टैंक टॉप और जैकेट कैरी किया है। उन्होंने अपने लुक को मैसी हेयर बन से पूरा किया है। बनिता संधू के बगल में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी नजर आ रही हैं।
क्या एपी ढिल्लों से हो गया ब्रेकअप?
बनिता संधू और एपी ढिल्लों के ब्रेकअप की खबरें तेजी से फैल रही हैं। कुछ समय पहले सिंगर को नाइजेरियन सिंगर आयरा स्टार के साथ न्यूयॉर्क में स्पॉट किया गय था जिसके बाद बनिता के साथ उनके ब्रेकअप के कयास लगने लगे थे। हाल ही में, उन्होंने 7 दिसंबर को मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के शो को भी मिस कर दिया था जिसने उनके ब्रेकअप की अफवाह को और तेज कर दिया था।
Banita Sandhu with AP Dhillon - Instagram
मालूम हो कि हालिया कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों ने दावा किया था कि दिलजीत दोसांझ ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है जिसका जवाब देते हुए लवर सिंगर ने कहा था कि उन्होंने कभी उन्हें फॉलो ही नहीं किया था जो ब्लॉक करेंगे। बाद में एक वीडियो के जरिए एपी ढिल्लों ने इसका सबूत दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।