Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा-पंजाब में घनी धुंध ले रही जानें, कोहरे की वजह से तालाब में गिरा ASI; पानी में डूबने से हुई मौत

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 09:01 AM (IST)

    हरियाणा और पंजाब में घनी धुंध पड़ रही है जो दर्दनाक हादसों का कारण बन रही है। मोहाली के। लालडू में पंजाब पुलिस कोचिंग सैंटर में बतौर एएसआई तैनात गुरमीत सिंह ड्यूटी से घर लौटते समय धुंध का शिकार हो गए। पुलिस अधिकारी की कार समेत रास्ते में पड़ते एक तालाब में गिर गई जिसके अंदर डूबने से एएसआई की मौत हो गई।

    Hero Image
    कोहरे की वजह से तालाब में गिरा ASI; पानी में डूबने से हुई मौत

    संवाद सहयोगी, लालडू/ मोहाली।Mohali News:  हरियाणा और पंजाब में शीतलहर का कहर जारी है। वहीं, कई जिलों में घनी धुंध पड़ रही है, जो दर्दनाक हादसों का कारण बन रही है। धुंध के कारण एक ASI ने अपनी जान गंवा दी। लालडू में पंजाब पुलिस कोचिंग सैंटर में बतौर एएसआई तैनात गुरमीत सिंह ड्यूटी से घर लौटते समय धुंध का शिकार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धुंध के कारण तालाब में गिरी कार

    पुलिस अधिकारी की कार समेत रास्ते में पड़ते एक तालाब में गिर गई, जिसके अंदर डूबने से एएसआई की मौत हो गई। मृतक एएसआई के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर लालडू पुलिस द्वारा आगामी जांच शुरू कर दी है। एसएचओ गुरजीत सिंह ने बताया की गांव नगल-छड़बड़ रोड पर पंजाब पुलिस का कोचिंग सैंटर मौजूद है, जिसमें पुलिस अधिकारियों को ट्रैनिंग प्रदान की जाती है।

    तालाब में डूबने से हुई ASI की मौत

    दूसरी ओर, एएसआई गुरमीत सिंह कोचिंग सैंटर में तैनात था और शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे छुट्टी करके घर लौट रहा था। लेकिन देर रात धुंध का शिकार होकर रास्ते में पड़ते एक गांव में तालाब स्विफ्ट कार समेत गिर गया, जिसका पता चलने के बाद गांववासियों ने तालाब में कूदकर बचाने की कोशिश की।

    लेकिन गुरमीत सिंह की तालाब के अंदर काफी देर तक डूबे रहने से मौत हो गई। किसी तरह उसके शव को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Ludhiana News: जलाई हुई लोहड़ी से बाइक निकालने पर विवाद, दो भाइयों पर हमला; गंभीर हालत में एक का इलाज जारी

    घनी धुंध का अलर्ट जारी

    पंजाब-हरियाणा को अभी घने कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को अगले चार दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक बुधवार तक सुबह-शाम धुंध छाई रहने का अनुमान है। इस दौरान शीतलहर चलने के कारण पूरा दिन ठंडक का अहसास होगा।

    यह भी पढ़ें- संगरूर की गोशाला में अचानक 21 गायों की मौत, जांच में जुटा पशुपालन विभाग; पहले भी गई कई जानवरों की जानें

    comedy show banner
    comedy show banner