डीजीपी साहब! इन घावों और मौतों का जिम्मेदार कौन? लोहड़ी पर प्लास्टिक डोर ने ली जान, 100 से अधिक लोग घायल
लोहड़ी के त्योहार पर पतंगबाजी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जानलेवा प्लास्टिक डोर ने पंजाब में कई लोगों को घायल कर दिया और एक की मौत हो गई। लुधियाना में एक ही दिन में 102 लोग घायल हुए जबकि अमृतसर में एक युवक की सांस नली कटने से मौत हो गई। जालंधर और गुरदासपुर में भी कई लोग प्लास्टिक डोर के शिकार हुए।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हर्ष और उल्लास का त्योहार लोहड़ी पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के चलते राज्य के कई परिवारों को ऐसे घाव दे गया, जो उन्हें जीवन भर टीस देते रहेंगे। प्रदेश में सोमवार को लोहड़ी पर पतंगबाजी के लिए जानलेवा प्लास्टिक डोर का जमकर इस्तेमाल हुआ।
लुधियाना में एक ही दिन में 102 लोग घायल
डोर से अमृतसर में तीन बहनों के इकलौते भाई 19 वर्षीय पवन की सांस नली कटने से मौत हो गई। यही नहीं, लुधियाना में एक ही दिन में 102 लोग घातक प्लास्टिक डोर के शिकार बने। इसी तरह, जालंधर के फिल्लौर में एक 14 वर्षीय बच्चा और गुरदासपुर के बटाला में एक युवती इस डोर की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें- दिन में पीजीआई में नौकरी, रात में लूटपाट का काम; लग्जरी लाइफ और महंगे कपड़े के शौक ने बनाया चोर
कहीं किसी की आंख के पास इतना गहरा घाव हुआ कि उसकी आंख रोशनी जाते-जाते बची तो कहीं किसी का जबड़ा या टांग बुरी तरह से कट गई।
ऐसे में केवल एक ही सवाल खड़ा होता है कि जब बच्चे-बच्चे को पता है कि प्लास्टिक डोर कहां और कैसे मिलती है तो पुलिस को कैसे नहीं पता। सवाल यह भी क्या पुलिस का खुफिया तंत्र पंगु हो चुका है या फिर यह मौत का सामान पुलिस की शह पर ही बिक रहा है।
ऑनलाइन हो रही बिक्री
पुलिस ने कुछ सख्ती की तो प्लास्टिक डोर विक्रेताओं ने इसके लिए नए तौर-तरीके खोज लिए हैं। वे इसे दुकान पर सीधे नहीं बेच रहे। अब एजेंट के माध्यम से घर या गोदाम से बेची जा रही है। इसके लिए दुकानदारों ने बाकायदा एजेंट रखे हुए हैं।
प्लास्टिक डोर अब वॉट्सऐप कॉल से भी उपलब्ध है। लुधियाना के दरेसी में पैसे ट्रांसफर करने के बाद एक चाय की दुकान पर बुलाकर एजेंट ने गट्टू देकर चला गया। जालंधर में भी ऑर्डर देने के बाद युवक एक्टिवा लेकर पहुंचा और डिक्की से प्लास्टिक डोर का गट्टू देकर चला गया।
जालंधर में भी हो चुकी है मौत
गत शुक्रवार को जालंधर के आदमपुर के हरप्रीत सिंह का बाइक पर घर लौटते समय प्लास्टिक डोर की चपेट में आने से गला कट गया था। दो दिन बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
लुधियाना में मोर ने मेयर हाउस के गेट पर तोड़ा दम
लुधियाना में प्लास्टिक डोर ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान ले ली। गले की नस कटने से उसने रोज गार्डन स्थित मेयर हाउस के प्रवेश द्वार पर दम तोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।