Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन में पीजीआई में नौकरी, रात में लूटपाट का काम; लग्जरी लाइफ और महंगे कपड़े के शौक ने बनाया चोर

    पंजाब में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दिन में पीजीआई में काम करने वाले युवक रात में लूटपाट करते थे। उनका कहना है कि उन्होंने लग्जरी लाइफ जीने के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए ये अपराध किए। पुलिस ने उनके पास से 24 मोबाइल दो मोटरसाइकिल और दो कमानीदार चाकू बरामद किए हैं।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 14 Jan 2025 08:45 AM (IST)
    Hero Image
    लग्जरी लाइफ के शौक के चक्कर में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। प्रतिकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शौक लग्जरी लाइफ स्टाइल के, ब्रांडेड कपड़े पहनने के, टीम-टाम से जीने के पर आर्थिक स्थिति टायं-टायं फिस्स।

    सोमवार को राज्य में सामने आई मोबाइल चोरी और छीनाझपटी की दो घटनाओं में शामिल युवकों को जब पुलिस ने पकड़ा तो उनकी करतूतों के पीछे का कारण सुनकर एक बार तो वह मुस्कुराने को विवश हो गई।

    गिरोह के युवक दिन में पीजीआई में करते थे नौकरी

    इन घटनाओं में एक है जलालाबाद की, जहां मजदूरी करने वाले युवक ने एक दुकान से 39 मोबाइल चुराए तो दूसरी है राजधानी चंडीगढ़ की, जिसमें शामिल युवकों का गिरोह दिन में पीजीआई में पेशेंट केयर की नौकरी करता था तो रात को ट्राइसिटी (चंडीगढ़, मोहाली व पंचकूला) में चाकू दिखाकर मोबाइल लूटता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- समोसा लेने गई थी 14 वर्षीय नाबालिग, सुनसान जगह ले जाकर अशरफ ने किया दुष्कर्म; पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस भी हैरान

    यह गिरोह अपने को ‘हंटर गैंग’ कहता था। इन युवकों का कहना है कि उन्होंने ये अपराध लग्जरी लाइफ जीने के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए किए। चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित टॉय होटल में वेटर की नौकरी करने वाले जीवन जोशी ने 28 दिसंबर की रात पुलिस को शिकायत दी कि वह काम से घर लौट रहा था।

    ड्यूटी के बाद ट्राइसिटी में लूटते थे मोबाइल

    जब वह रात 10.30 बजे साइकिल से सेक्टर-19/27 के डिवाइडिंग रोड पर पहुंचा तो पीछे से दो बाइकों पर आए चार युवकों ने उसे रोका और उससे मोबाइल व पर्स छीन लिया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान नयागांव निवासी सुभाष भारती उर्फ निखिल, गौतम खटक उर्फ दानिश, फाजिल्का निवासी केशव गोपाल उर्फ हैप्पी और फरीदकोट निवासी करणप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

    पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे पीजीआई में पेशेंट केयर का करते हैं। रात को आठ बजे ड्यूटी के बाद वे ट्राइसिटी में मोबाइल लूटते थे। पुलिस ने उनसे 24 मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और दो कमानीदार चाकू बरामद किए हैं।

    ब्रांडेड कपड़ों के लिए चुराए 39 मोबाइल

    वहीं, जलालाबाद में शहर के रेलवे रोड पर एक मोबाइल विक्रेता की शॉप से छह जनवरी की रात 39 मोबाइल चोरी हुए। पुलिस ने 24 वर्षीय युवक को पकड़ा। अमन टेलीकॉम की दीवार में सेंध लगाकर मोबाइल चुराए गए थे। पुलिस ने कनाला वाला झुग्गी निवासी सन्नी के घर में छिपाकर रखे 36 मोबाइल बरामद किए। आरोपित नशा करता है।

    इसके चलते ही उसने घटना को अंजाम दिया। आरोपित ने एक मोबाइल मुक्तसर और दो बठिंडा में बेच दिए हैं। पुलिस के नशेड़ी बताने के विपरीत मजदूरी करने वाले सन्नी ने बताया कि उसे ब्रांडेड कपड़े पहनने का शौक है पर आर्थिक स्थिति तथा परिवार का हालत उसे शौक पूरा नहीं करने दे रहे थे तो उसने दुकान से मोबाइल चोरी की सोची।

    यह भी पढ़ें- ये कैसी सनक! छिपकलियों से क्रूरता और कुत्तों से नोचवाता बिल्लियां; इंस्टाग्राम व्यूज के चक्कर में पहुंचा जेल