Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू को बचाने के लिए कांग्रेस अपना रही हथकंडे: मजीठिया

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Apr 2018 09:04 PM (IST)

    अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को रोडरेज मामले में बचाने की कोशिश में लगी है।

    सिद्धू को बचाने के लिए कांग्रेस अपना रही हथकंडे: मजीठिया

    जेएनएन, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के विधायक एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को रोडरेज मामले में बचाने के लिए ओछे हथकंडे अपना रही है। लोगों के हितों की चौकीदारी करने के मुद्दे पर कांग्रेस की नीयत उस समय स्पष्ट हो गई थी, जब उन्होंने इस केस में मारे गए बुज़ुर्ग के वारिसों को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार की तरफ से कमजोर वकील उपलब्ध करवाया गया था, ताकि सिद्धू को राहत दिलाई जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजीठिया ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह जवाब दे कि उसने नवजोत सिद्धू के मुक्कों का शिकार हुए गुरनाम सिंह के परिवार के साथ ऐसा बुरा बर्ताव क्यों किया। यह परिवार पहले ही इस मुकदमे पर खर्च कर कर्ज के बोझ में दबा है। अब जब यह परिवार सिद्धू की तरफ से टीवी पर किए इकबाल के रूप में एक ठोस सुबूत ले कर आया है, तो पंजाब सरकार ने सिद्धू को बचाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में सीधे एचसीएस और एचपीएस नियुक्‍त होंगे पदक विजेता खिलाड़ी

    उन्होंने कहा कि इस बयान में सिद्धू स्वीकार कर रहे हैं कि वह अपराध वाली जगह मौजूद थे और उनकी गुरनाम के साथ लड़ाई हो गई थी। उनके मुक्के मारने से गुरनाम की मौत हो गई थी। मजीठिया ने कहा कि सिद्धू ने टीवी शो पर यह कह कर बुजुर्ग की मौत का मजाक बना दिया था कि हर रोज ऐसी हजारों घटनाएं होतीं हैं और वह कोई गौतम बुद्ध नहीं है कि गुस्सा दिलाने पर अपनी दूसरी गाल आगे कर देंगे। मजीठिया ने कहा कि सरकार को दोहरे मापदंड नहीं अपनाने चाहिए। कांग्रेस सौदेबाजी कर सिद्धू को बचाने की कोशिश कर रही है।

    यह भी पढ़ें: मां व भाई को नहीं थी शादी मंजूर, युवती ने प्रेमी संग रहने को उठाया यह कदम