Chandigarh: 'विकास सभी के लिए है... चुनिंदा लोगों के लिए नहीं', मोहाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा पर बोले सुनील जाखड़
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ग्रामीण आज मोहाली पहुंचें। वहां उन्होंने लोगों तक स्वास्थ्य बीमा दुर्घटना बीमा और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की सुविधा पहुंचाने को लेकर जानकारी दी। मोहाली में एक समारोह में बोलते हुए जाखड़ ने कहा कि भाजपा की विचारधारा प्रगतिशील जीवंत और स्थिर भारत के पथ पर अंतिम व्यक्ति को साथ लेकर चलने की है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। BJP Punjab President In Mohali: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) मोहाली के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की सुविधा पहुंचाने के लिए पहुंचे।
मोहाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा पर एक समारोह में बोलते हुए जाखड़ ने कहा कि भाजपा की विचारधारा प्रगतिशील, जीवंत और स्थिर भारत के पथ पर अंतिम व्यक्ति को साथ लेकर चलने की है।
20 रुपये में 2 लाख का बीमा
उन्होंने कहा कि यह हमारे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता, प्रतिबद्धता और करुणा है जो इस सोच के मूल में है। केंद्र में योजनाएं जरूरतमंदों और वंचितों की मदद के लिए बनाई गई हैं।
साल में 20 रुपये देने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है। जबकि 396 रुपये में 10 लाख का दुर्घटना बीमा मिल सकता है।
लोगों को होगा बीमा योजना से फायदा
उन्होंने आगे कहा कि मुद्रा योजना जैसी कई योजनाएं हैं जो छोटे उद्यमियों और कुशल श्रमिकों और विशेषकर महिला उद्यमियों को 10 लाख रुपये प्रदान करती हैं।
ग्रामीणों से बात करते हुए जाखड़ ने कहा कि उनकी पार्टी इन योजनाओं को राज्य के हर गांव और कोने-कोने तक पहुंचाएगी और लोगों को इसके फायदों से अवगत कराएगी।
भारत संकल्प यात्रा से लोगों को होगा फायदा
उन्होंने इस यात्रा को राजनीतिक यात्रा न बताते हुए कहा कि इससे देश के हर नागरिक को फायदा होगा। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सभी के लिए कार्ड बनाए जाएंगे। विश्वकर्मा योजना के तहत ऋण वितरण किया जाएगा और प्रशिक्षण के अलावा ऋण भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- राजपूत समाज ने करनी सेना के अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि, सुरक्षा एजेंसियां व राजस्थान सरकार पर दागे सवाल
मिलेगा सौ रुपये का वजीफा
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन पांच सौ रुपये का वजीफा भी दिया जाता है। उन्होंने भ्रष्ट राज्यसभा सदस्य को शरण देने के लिए कांग्रेस की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि यह लोगों को देखना है कि आर्थिक रूप से पिछड़ों के उत्थान के प्रयासों के लिए कौन जिम्मेदार है और कौन सी पार्टी लूटने और चोरी करने में विश्वास करती है।
.jpg)
ये लोग रहे शामिल
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महासचिव परमिंदर बराड़, उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा, जिला अध्यक्ष संजीव विशिष्ट, कमल सैनी, अनिल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष और बेहलोलपुर के सरपंच मंजीत सिंह ने की।
क्या है संकल्प यात्रा
इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने हर एक विधान सभा में एक वैन भेजी है। इस वैन के साथ 16 विभागों के नोडल अधिकारी भी है। जोकि केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देते हैं।
जिन्हें केंद्र की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और वह पात्र है तो उनका फार्म भरने में मदद भी करते हैं। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाता है।
ये भी पढे़ं- भाजपा नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोले- 'धारा 370 हटाने के पक्ष में था हर देशवासी'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।