Gogamedi Murder Case: राजपूत समाज ने करनी सेना के अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि, सुरक्षा एजेंसियां व राजस्थान सरकार पर दागे सवाल
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई। हुए प्रधान ठाकुर कृपाल पठानिया ने कहा कि राजपूत समाज के इस अनमोल रत्न की निर्मम हत्या से समस्त राजपूत समाज दुखी हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने अपने समाज को संगठित करने में अनुपम योगदान दिया।

जागरण संवाददाता, मामून। एलडीएसएस महाविद्यालय में अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासभा जिला पठानकोट की ओर से प्रधान ठाकुर कृपाल सिंह पठानिया एवं राजपूत सभा सदस्यों की ओर से बैठक भी आयोजित की गई।
इसमें राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई। हुए प्रधान ठाकुर कृपाल पठानिया ने कहा कि राजपूत समाज के इस अनमोल रत्न की निर्मम हत्या से समस्त राजपूत समाज दुखी हैं।
हत्यारों को मिले जल्द से जल्द सजा
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने अपने समाज को संगठित करने में अनुपम योगदान दिया। हम उनकी स्मृति को सदा सम्मान करेंगे। मां भवानी से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। हम सरकार से अनुग्रह करते हैं कि उनके हत्यारों को तक पहुंच कर जल्द से जल्द सजा दी जाए ताकि राजपूत समाज में शांति बनी रहे।
यह भी पढ़ें: Gogamedi Murder Case: ठिकाना बदलते रहे शूटर, पुलिस करती रही पीछा; दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आए आरोपी
बड़े चेहरों को भी किया जाए बेनकाब
वहीं अबरोल राजपूत सभा के प्रधान शिवा काटल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा जिस प्रकार बदमाशों ने घर में घुसकर सुखदेव सिंह गोगामेडी और उनके गणमेन समेत एक अन्य को गोली मारकर हत्या कर की है वह सुरक्षा एजेंसियां व राजस्थान सरकार पर एक प्रश्न चिन्ह है।
उन्होंने हत्या की निंदा करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले बड़े चेहरों को भी बेनकाब किया जाए। उन्होंने राजस्थान सरकार से मांग की है कि उनके हत्या में शामिल लोगों को जल्द से जल्द पड़कर ठोस कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: सामने आई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की वजह, हत्यारों को थी इस बात से नाराजगी; आज गिरफ्तार हुए शूटर समेत तीन आरोपी
वहीं उन्होंने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कल्याणकारी कार्यों को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किए हैं उससे राजस्थान ही नहीं बल्कि पुरे देश में उनकी अलग ही पहचान बनी थी तथा साजिश के तहत उनकी हत्या की गई, जिसकी उच्च स्तरीय जांच के साथ हत्यरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी रहे मौजूद
इस मौके पर महासचिव ठा. रणधीप सिंह डढ़वाल, सीनियर उपाध्यक्ष कैप्टन कर्ण सिंह गुलेरिया, ठा. बलवीर सिंह मन्हास, ठा. सुग्रीव सिंह, ठा. परमजीत सिंह बब्बू, ठा. पूर्ण सिंह बुगंल, रिशू पठानिया, ठा. रमन सिंह, ठा. जसवंत सिंह, ठा. कुलदीप सिंह, ठा. रंजीत सिंह, ठा. युद्धवीर सिंह, डिंपी काटल, बब्बू काटल, रिकी अजीजपुर, नितिन ठाकुर व अन्य राजपूत सभा सदस्य मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।