'पंजाब में 50 बम आए, 18 फट चुके...', बयान पर फंसे प्रताप सिंह बाजवा; घर पहुंची पुलिस की टीम
पंजाब (Punjab News) में हुए बम धमाकों के मामले में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) से पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने पू ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने बयान दिया था कि पंजाब में 50 बम आए हैं, जिसमें से 18 चल चुके हैं और 32 चलाए जाने हैं। बाजवा की इस जानकारी का सूत्र जानने के लिए पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम उनसे पूछताछ करने के लिए सेक्टर 8 स्थित उनके आवास पर पहुंची।
प्रताप सिंह बाजवा के घर पहुंची पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम
टीम की अगुवाई नवजोत ग्रेवाल कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक काउंटर इंटेलिजेंस बाजवा से उनकी जानकारी का आधार जानना चाहती थी, लेकिन उन्होंने यह बताने से साफ इनकार कर दिया। बता दें कि पंजाब में 18 जगह पर बम धमाके हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, 10 लाख के इनामी आंतकी गोल्डी ढिल्लों के 2 गुर्गे गिरफ्तार; तीन किलो IED बरामद
हाल ही का बम धमाका भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुआ था। जबकि इससे पहले ज्यादातर बम धमाके पुलिस थाने व चौकियों में किए गए।
Chandigarh: Punjab AIG Counter Intelligence Ravjot Grewal says, "Along with Pratap Singh Bajwa, we inquired about the information he had provided in a media interview, where he mentioned that 50 hand grenades had arrived in Punjab. We tried to determine the source of this… pic.twitter.com/xtGGeGMRdz
— IANS (@ians_india) April 13, 2025
मेरे अपने सोर्स हैं, डिस्क्लोज नहीं कर सकता: बाजवा
काउंटर इंटेलीजेंस के अधिकारियों का कहना है कि बाजवा उनके साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं जबकि वह उनके जानकारी के सूत्र जानना चाहते थे। सूत्र बताते हैं कि बाजवा का कहना है कि उनके अपने सोर्सेस हैं और वह इसे डिस्क्लोज नहीं कर सकते।
वहीं, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने एक टीवी चैनल को बयान दिया था कि मेरे सूत्रों ने मुझे चेतावनी दी है कि पंजाब में कई बम आए हैं। 18 बम फट चुके हैं और 30-32 बम इस्तेमाल किए जाने हैं। मेरे सूत्र ने मुझे बताया कि मैं एक महत्वपूर्ण पद पर हूं, इसलिए मुझे सचेत रहना चाहिए।
मैंने पूरा सहयोग किया है और पूरा सहयोग करूंगा (काउंटर इंटेलिजेंस के साथ)। हमारा काम लोगों को बचाना और पंजाब सरकार की मदद करना है। मैंने टीम (काउंटर इंटेलिजेंस) को बता दिया है कि मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करने जा रहा हूं। मैंने उन्हें (काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी) जो कुछ भी बता सकता था, बता दिया। इंटेलिजेंस टीम से पहले मीडिया यहां पहुंच गया। इसलिए यह सब AAP का ड्रामा है। यह सरकार बैकफुट पर है।
#WATCH | Chandigarh: Punjab LoP and Congress leader Partap Singh Bajwa says "I gave a statement to a TV channel that my sources have warned me that several bombs have come to Punjab. 18 bombs have been exploded, and 30-32 bombs are to be used. My source told me that I am in an… https://t.co/cElhuNfW2w pic.twitter.com/G1gWnKr2xp
— ANI (@ANI) April 13, 2025
यह भी पढ़ें- Video: एके 47, सैकड़ों गोलियां और लाहौर नाम छपी दवाइयां... किश्तवाड़ में पाकिस्तानी आतंकियों से और क्या-क्या मिला?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।